मथुरा: कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं की 4 किलोमीटर लंबी लाइन देखने को मिली. दूर दराज से आए श्रद्धालुओं ने जहां बांके बिहारी मंदिर के दर्शन किए तो वहीं इस बार श्रद्धालुओं के सभी रिकॉर्ड टूट गए. पूर्णिमा के अवसर पर पांच लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने बिहारी जी के दर्शन किए.
हॉलीडे वीकेंड और पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए. सोमवार सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी कतारें लगना शुरू हो गईं. मंदिर परिसर से चार किलोमीटर तक श्रद्धालु लाइन में लग रहे. इस दौरान जिला प्रशासन की सभी व्यवस्थाएं ध्वस्त नजर आईं. मंदिर दर्शन करने के लिए जा रहे श्रद्धालु एक दूसरे की रेलिंग के ऊपर कूद कर दर्शन करने निकल पड़े.
इसे भी पढ़े-कार्तिक पूर्णिमा पर काशी, अयोध्या समेत कई जिलों में गंगा स्नान, लाखों भक्तों ने लगाई डुबकी
वृंदावन के विश्व प्रसिद्ध ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में पूर्णिमा के अवसर पर दूर दराज से लाखों की संख्या में दर्शन करने के लिए श्रद्धालु मंदिर परिसर पहुंचे. मंदिर रिसीवर मुनीश गोस्वामी ने बताया कि कार्तिक माह की पूर्णिमा होने के कारण लाखों श्रद्धालुओं ने आज मंदिर परिसर में दर्शन किए. दोपहर तक श्रद्धालुओं की संख्या 5 लाख से अधिक थी. देर रात तक यह संख्या 7 लाख के करीब पहुंच गई. प्रशासन द्वारा निकासी द्वार और प्रवेश द्वार बनाए गए थे. जिला प्रशासन के साथ-साथ मंदिर के सुरक्षा गार्ड द्वारा भी व्यवस्थाएं की गईं.
यह भी पढ़े-धार्मिक यात्रा पर मथुरा पहुंचे आदित्य ठाकरे, बोले- अयोध्या में राम मंदिर शिवसेना की देन