मथुरा: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अपने दो दिवसीय दौरे पर आज मथुरा पहुंच रहे हैं. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री के साथ सपा के दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे. वह तकरीबन 1 बजे पूर्व मुख्यमंत्री गोविंद नगर क्षेत्र स्थित एक स्थानीय होटल में कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ बैठक में भाग लेंगे, जिसके बाद अखिल भारतीय बंजारा उदासीन आश्रम पहुंचेंगे. उसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव विश्व प्रसिद्ध ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में पूजन अर्चन करने के लिए पहुंचेंगे और रात्रि में वृंदावन में स्थित सपा नेता के घर पर विश्राम करेंगे.
किसान महापंचायत को संबोधित करने पहुंच रहे सपा सुप्रीमो
जिला पंचायत चुनाव और विधानसभा चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं, वैसे वैसे विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा कमर कस ली गई है. लोगों को अधिक से अधिक जोड़ने का और कार्यकर्ताओं में जोश भरने का प्रयास किया जा रहा है. इसी क्रम में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अपने दो दिवसीय दौरे पर मथुरा पहुंच रहे हैं. मथुरा में अखिलेश यादव प्रमुख मंदिरों में दर्शन कर संतो से भेंट कर उनका आशीर्वाद लेंगे और सपा कार्यकर्ता और नेताओं के साथ बैठक कर आगे की रणनीति तैयार करेंगे. इस दौरान शुक्रवार को सपा सुप्रीमो द्वारा बाजना में स्थित मोरकी इंटर कॉलेज में आयोजित पार्टी की महापंचायत को भी संबोधित करने के लिए पहुंचेंगे. यहां सपा के दिग्गज नेताओं के साथ रालोद के जयंत चौधरी भी नाम पंचायत में शामिल होंगे.
मथुरा में सपा की तीन दिवसीय कार्यशाला
समाजवादी पार्टी की तीन दिवसीय कार्यशाला बुधवार को शहर के ओम पैराडाइस होटल में शुरु हुई, जिसमें पार्टी से सैकड़ों कार्यकर्ता मथुरा, हाथरस, अलीगढ़ की विधानसभा के विधायक और एमएलसी पहुंचे हैं. मिशन 2022 में प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाना लक्षय, कार्यकर्ताओं में जोश भरना. कान्हा नगरी में समाजवादी पार्टी की खोई हुई ताकत वापस लाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, प्रोफ़ेसर राम गोपाल यादव प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल पहुंच रहे हैं. 19 मार्च को किसान महापंचायत को संबोधित करेंगे. अखिलेश यादव और आरएलडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी मंच पर एक साथ नजर आएंगे.
पूर्व मुख्यमंत्री का दो दिवसीय कार्यक्रम
गुरुवार दोपहर लगभग 1:00 बजे पूर्व मुख्यमंत्री गोविंद नगर क्षेत्र में स्थित ओम पैराडाइज नामक स्थानीय होटल में सपा कार्यकर्ता और नेताओं के साथ बैठक में भाग लेने के लिए पहुंचेंगे.
बैठक में भाग लेने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री अखिल भारतीय बंजारा उदासीन आश्रम वृंदावन रोड जयसिंह पुरा पहुंचेंगे.
अखिलेश यादव श्री बांके बिहारी मंदिर में पूजन अर्चन करेंगे.
बांके बिहारी मंदिर में दर्शन करने के उपरांत रात्रि में वृंदावन में स्थित शीतल छाया कॉलोनी में सपा नेता के यहां विश्राम करेंगे.
शुक्रवार 9:35 बजे वह रामपाल सुराख रोड पर पहुंचेंगे.
वह 9:55 बजे जैंत में स्थित कालीमर्दन मंदिर जय कुंड पहुंचेंगे.
10:30 बजे चौमुहां स्थित ब्रह्मा वन पहुंचेंगे.
11:15 पर बरसाना में राधा रानी मंदिर पहुंचेंगे.
12:20 पर संत श्री विनोद बाबा जी के दर्शन कर उनका आशीर्वाद लेंगे.
बाजरा में स्थित मोरकी इंटर कॉलेज में समाजवादी पार्टी द्वारा आयोजित महापंचायत को संबोधित करेंगे.