मथुरा: जिले में पूर्व बीजेपी विधायक के बेटे पृथ्वीराज पोइया को पत्नी की हत्या के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आपको बता दें कि मृतका के परिजनों ने पूर्व विधायक अजय पोइया समेत नौ लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था. जिसके बाद नगर कोतवाली पुलिस ने पूर्व बीजेपी विधायक के बेटे को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया.
जानिए क्या है पूरा मामला
- 26 अगस्त को बलदेव विधानसभा सीट से बीजेपी पूर्व विधायक अजय पोइया के आवास पर उनकी बहू का शव फांसी पर लटका मिला.
- स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
- मृतका के परिजनों ने पूर्व विधायक अजय पोइया समेत 9 लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था.
- जिसके बाद नगर कोतवाली पुलिस ने पूर्व बीजेपी विधायक के बेटे को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया.
बीजेपी पूर्व विधायक का पुत्र पृथ्वीराज पोइया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. 35 वर्षीय पृथ्वीराज पोइया पत्नी की हत्या के मामले में नौ दिन से फरार चल रहा था. मृतका के परिजनों ने 9 लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस मामले की जांच कर रही है और बीजेपी पूर्व विधायक के पुत्र को जेल भेज दिया गया है.
- राकेश कुमार, सीओ सिटी