ETV Bharat / state

BJP से निष्कासित नेता नवीन जिंदल बोले- मैंने धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाने वाली कोई टिप्पणी नहीं की

पूर्व बीजेपी नेता नवीन जिंदल मंगलवार को मथुरा स्थित श्री बांके बिहारी धाम में दर्शन-पूजन करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि वह भगवान से अपनी सुरक्षा के लिए प्रार्थना करने आए हैं.

पूर्व बीजेपी नेता नवीन जिंदल
पूर्व बीजेपी नेता नवीन जिंदल
author img

By

Published : Jun 21, 2022, 4:58 PM IST

मथुरा : पूर्व बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा द्वारा पैगंबर मोहम्मद पर दिए गए विवादित बयान के समर्थन में ट्वीट करने वाले पूर्व बीजेपी नेता नवीन जिंदल मंगलवार को मथुरा स्थित बांके बिहारी के दरबार में पहुंचे. भगवान बांके बिहारी के दर्शन-पूजन करने के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत की.

नवीन जिंदल ने कहा कि योग दिवस के अवसर पर भारत विश्व गुरु बने, यही विनती करने के लिए वह भगवान बांके बिहारी के दर्शन करने आए हैं. उन्होंने कहा कि देश में शांति-समृद्धि बनी रहे, राष्ट्रहित में सब लोग मिलकर इस देश को आगे बढ़ाने का काम करें. नूपुर शर्मा द्वारा दिए गए बयान के सवाल पर नवीन जिंदल ने कहा कि 'मैंने किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के उद्देश्य से कोई टिप्पणी नहीं की है. हिंदू-देवी देवताओं को लेकर अमर्यादित बयानबाजी करने वालों को उन्हीं की भाषा में जवाब दिया है'.

पूर्व बीजेपी नेता नवीन जिंदल

नवीन जिंदल ने बताया कि हिंदू-देवी देवताओं के खिलाफ बयानबाजी करने वालों की तरफ से उन्हें और उनके परिवार को सोशल मीडिया और फोन के माध्यम से जान से मारने की धमकी मिल रही है. जान से मारने की मिल रही धमकियों की शिकायत उन्होंने पुलिस से की है.

इसे पढ़ें- पैगंबर पर बयान: बंगाल विधानसभा में नुपुर शर्मा के खिलाफ प्रस्ताव पास

नवीन जिंदल ने बताया कि उन्होंने अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए भगवान से प्रार्थना की है. उन्होंने कहा कि 'मैं सबसे बड़े चक्रधारी की शरण में हूं, सुदर्शन धारी भगवान श्री कृष्ण की शरण में हूं. इनसे ज्यादा सुरक्षा कौन कर सकता है. आज मैंने अपने आराध्य भगवान बांके बिहारी जी के चरणों में हाजिरी लगाई है और यहां का मुझे बहुत अच्छा लगा है'.

इसे पढ़ें- पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी का मामला : इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया ने CM Yogi को भेजा ज्ञापन, ये की मांग

मथुरा : पूर्व बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा द्वारा पैगंबर मोहम्मद पर दिए गए विवादित बयान के समर्थन में ट्वीट करने वाले पूर्व बीजेपी नेता नवीन जिंदल मंगलवार को मथुरा स्थित बांके बिहारी के दरबार में पहुंचे. भगवान बांके बिहारी के दर्शन-पूजन करने के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत की.

नवीन जिंदल ने कहा कि योग दिवस के अवसर पर भारत विश्व गुरु बने, यही विनती करने के लिए वह भगवान बांके बिहारी के दर्शन करने आए हैं. उन्होंने कहा कि देश में शांति-समृद्धि बनी रहे, राष्ट्रहित में सब लोग मिलकर इस देश को आगे बढ़ाने का काम करें. नूपुर शर्मा द्वारा दिए गए बयान के सवाल पर नवीन जिंदल ने कहा कि 'मैंने किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के उद्देश्य से कोई टिप्पणी नहीं की है. हिंदू-देवी देवताओं को लेकर अमर्यादित बयानबाजी करने वालों को उन्हीं की भाषा में जवाब दिया है'.

पूर्व बीजेपी नेता नवीन जिंदल

नवीन जिंदल ने बताया कि हिंदू-देवी देवताओं के खिलाफ बयानबाजी करने वालों की तरफ से उन्हें और उनके परिवार को सोशल मीडिया और फोन के माध्यम से जान से मारने की धमकी मिल रही है. जान से मारने की मिल रही धमकियों की शिकायत उन्होंने पुलिस से की है.

इसे पढ़ें- पैगंबर पर बयान: बंगाल विधानसभा में नुपुर शर्मा के खिलाफ प्रस्ताव पास

नवीन जिंदल ने बताया कि उन्होंने अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए भगवान से प्रार्थना की है. उन्होंने कहा कि 'मैं सबसे बड़े चक्रधारी की शरण में हूं, सुदर्शन धारी भगवान श्री कृष्ण की शरण में हूं. इनसे ज्यादा सुरक्षा कौन कर सकता है. आज मैंने अपने आराध्य भगवान बांके बिहारी जी के चरणों में हाजिरी लगाई है और यहां का मुझे बहुत अच्छा लगा है'.

इसे पढ़ें- पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी का मामला : इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया ने CM Yogi को भेजा ज्ञापन, ये की मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.