मथुरा: कान्हा की नगरी मथुरा एक बार फिर शर्मसार हुई है. जिले में दो पुलिसकर्मियों पर एक विदेशी महिला से रेप करने का आरोप लगा है. फिलहाल अब पुलिस ने दोनों आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, और महिला का मेडिकल करा के आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
जानिए क्या है पूरा मामला
- किर्गिस्तान की रहने वाली महिला के साथ पिछले 5 महीनों से पुलिस वाले ही मददगार बनकर उसके साथ बलात्कार करते रहे.
- महिला के मुताबिक वह लखनऊ जा रही थी, तभी उसकी मुलाकात आगरा फोर्ट पर तैनात सिपाही धर्मेंद्र गिरी से हुई.
- धर्मेंद्र गिरी ने वीजा बनवाने में मदद का भरोसा दिलाते हुए महिला को अपनी हवस का शिकार बनाया.
- पुलिसकर्मी ने महिला की वीडियो भी क्लिप भी बना ली.
- क्लिप के आधार पर पुलिसकर्मी ने कई बार बलात्कार किया और बाद में अपने साथी आकाश पवार से भी उसकी इज्जत तार-तार कराई.
- दोनों सिपाहियों की इस हरकत से परेशान होकर महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.
- पुलिस ने भी मामला विदेशी महिला से जुड़ा होने के कारण तत्काल आगरा फोर्ट पर तैनात सिपाही आकाश पवार और धर्मेंद्र गिरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया.
- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.