मथुरा: खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने सोमवार को हाईवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत मंडी समिति परिसर में ब्रांडेड कंपनी के नाम पर बन रहे नकली देसी घी को छापामार कार्रवाई कर पकड़ा. खाद्य विभाग ने नकली देसी घी बनाने के आरोप में थाना हाईवे पर 3 लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई. खाद्य विभाग की कार्रवाई के दौरान ब्रांडेड कंपनी के दो अधिकारी भी मौजूद रहे. खाद्य विभाग की कार्रवाई के दौरान नकली देसी घी बना रहे लोग मौके से फरार हो गए. खाद्य विभाग ने कार्रवाई के दौरान भारी मात्रा में ब्रांडेड कंपनी के लेबल लगाकर बेचे जा रहे नकली देसी घी को बरामद किया.
खाद्य अधिकारी गौरीशंकर ने बताया कि मंडी परिसर में सूचना मिल रही थी कि एक नामी कंपनी का जो घी है, उसकी डुप्लेसी कर विक्रय किया जा रहा है. कंपनी के दो अधिकारियों ने इस संबंध में सूचना दी थी. कार्रवाई के दौरान वे साथ में भी रहे. मौके पर फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट की टीम भी थी. दोनों ने वहां पर कार्रवाई की. 3 पॉइंट पर छापामार कार्रवाई की गई. इस दौरान काफी मात्रा में डुप्लीकेट घी बरामद किया गया. इसको लेकर 3 लोगों के खिलाफ थाने में कॉपीराइट एक्ट और 420 के तहत एफआईआर दर्ज की गई.
विभाग ने क्वालिटी जांचने के लिए नमूने अलग से भेजे हैं. छापामार कार्रवाई के दौरान कोई पकड़ा नहीं गया. लेकिन, तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर हुई है. कुछ लोग वहां से फरार हो गए थे. उनके विरुद्ध पुलिस विभाग कार्रवाई करेगा. विभाग लगातार कार्रवाई कर रहा है. क्योंकि, कॉपीराइट के मामले में जब कंपनी के प्रतिनिधि सूचना देते हैं, तभी कार्रवाई होती है.
यह भी पढ़ें: Hapur News : मनपसंद सिगरेट नहीं देने पर दबंगों ने दुकानदार को मार दी गोली