मथुरा: कोरोनावायरस महामारी के चलते देश भर में लॉकडाउन जारी है. इस दौरान कोई भी भूखा न सोए, ऐसे लोगों की मदद के लिए समाजसेवी संस्थाएं बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रही हैं. इसी के मद्देनजर गरीब व असहाय लोगों को विधायक के प्रतिनिधि की ओर से निशुल्क भोजन वितरण किया जा रहा है. मथुरा वृन्दावन से विधायक व प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा के प्रतिनिधि की ओर से शहर की कॉलोनियों में निशुल्क भोजन वितरण किया गया.
भोजन वितरण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा गया. भोजन बांटते समय गरीब असहाय लोगों को पहले हाथ साफ कराए गए. उसके बाद खाने के पैकेट दिए गए. ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा के प्रतिनिधि रमाकांत शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार सभी गरीब असहाय लोगों के लिए समय पर भोजन उपलब्ध करा रही है. कोई भी व्यक्ति भूखा ना सोए, हर व्यक्ति तक भोजन पहुंचे. इसके लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. कोई भी व्यक्ति इस पर कॉल कर सकता है और भोजन उसको 10 मिनट के अंदर उपलब्ध होगा.