मथुरा: जिले के बलदेव थाना क्षेत्र में एक्सप्रेस-वे पर एक वैगन-आर गाड़ी ट्रक में जा घुसी. इस हादसे में गाड़ी में सवार आठ लोगों में से पांच की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोगों की हालत गंभीर है. सभी घायलों को उपचार के लिए आगरा भेज दिया गया है. बता दें कि सभी लोग ग्रेटर नोएडा से आगरा ताजमहल देखने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान एक्सप्रेस-वे पर हादसे का शिकार हो गए.
क्या है मामला
- बलदेव थाना क्षेत्र में एक्सप्रेस-वे पर एक भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई.
- वैगन-आर सवार सभी आठ लोग ग्रेटर नोएडा से आगरा जा रहे थे.
- एक्सप्रेस-वे पर तेज रफ्तार वैगन-आर गाड़ी पीछे से ट्रक में जा घुसी.
- इस हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है.
- गौतम बुद्ध नगर थाना क्षेत्र के जेवर के रहने वाले सभी लोग एक्सप्रेस-वे से होकर ताजमहल देखने जा रहे थे.
- घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
- घायलों को उपचार के लिए आगरा भेज दिया गया है.