ETV Bharat / state

मथुरा : मामूली कहासुनी में दो पक्षों में खूनी संघर्ष - मथुरा मारपीट

यूपी के मथुरा जिले के नौहझील थाना क्षेत्र के गांव रामनगला में रविवार की देर शाम दो पक्षों में जमकर मारपीट और फायरिंग हो गई. पुरानी रंजिश को लेकर हुए इस मारपीट व फायरिंग में एक पक्ष से रिटायर्ड महिला शिक्षक सहित तीन लोग घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मामूली कहासुनी में दो पक्षों में खूनी संघर्ष.
मामूली कहासुनी में दो पक्षों में खूनी संघर्ष.
author img

By

Published : Oct 26, 2020, 8:47 AM IST

मथुरा : रविवार की देर शाम नौहझील थाना क्षेत्र के गांव रामनगला में उस समय हड़कंप मच गया, जब गांव के ही रहने वाले दो पक्ष पुरानी रंजिश को लेकर आमने-सामने आ गए. दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चलने के साथ ही पथराव हुआ और कई राउंड फायरिंग हुई. झगड़े में एक पक्ष से रिटायर्ड महिला शिक्षक सहित तीन लोग घायल हो गए. गोली लगने से घायल 65 वर्षीय रामवती पत्नी फौरन सिंह, 28 वर्षीय हरेंद्र पुत्र पवन सिंह और दिनेश पुत्र सुग्रीव सिंह को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार गांव रामनगला के दिनेश पुत्र सुग्रीव सिंह व अजीत पुत्र सीताराम के बीच पुरानी रंजिश चल रही है. दिनेश गांव में परचून की दुकान चलाता है. रविवार की देर शाम दिनेश व अजीत के बीच विवाद हो गया. थोड़ी ही देर में दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए और दोनों पक्षों की ओर से ईंट-पत्थर चलने लगे. कुछ ही देर बाद दोनों तरफ से फायरिंग शुरू हो गई. फायरिंग में एक पक्ष से रिटायर महिला शिक्षक सहित तीन लोग घायल हुए हैं. घायलों को सीएचसी नौहझील पर उपचार हेतु लाया गया जहां से डॉक्टरों ने घायलों को मथुरा रेफर कर दिया है.

घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को देख आरोपी पक्ष भाग खड़े हुए. हालांकि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी पक्ष से दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्ष में काफी दिनों से विवाद चल रहा है. रविवार को एक बार फिर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और जमकर हुड़दंग किया. फिलहाल पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहरीर पर मामला दर्ज किया है. 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और बाकी की तलाश में छापेमारी कर रही है.

मथुरा : रविवार की देर शाम नौहझील थाना क्षेत्र के गांव रामनगला में उस समय हड़कंप मच गया, जब गांव के ही रहने वाले दो पक्ष पुरानी रंजिश को लेकर आमने-सामने आ गए. दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चलने के साथ ही पथराव हुआ और कई राउंड फायरिंग हुई. झगड़े में एक पक्ष से रिटायर्ड महिला शिक्षक सहित तीन लोग घायल हो गए. गोली लगने से घायल 65 वर्षीय रामवती पत्नी फौरन सिंह, 28 वर्षीय हरेंद्र पुत्र पवन सिंह और दिनेश पुत्र सुग्रीव सिंह को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार गांव रामनगला के दिनेश पुत्र सुग्रीव सिंह व अजीत पुत्र सीताराम के बीच पुरानी रंजिश चल रही है. दिनेश गांव में परचून की दुकान चलाता है. रविवार की देर शाम दिनेश व अजीत के बीच विवाद हो गया. थोड़ी ही देर में दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए और दोनों पक्षों की ओर से ईंट-पत्थर चलने लगे. कुछ ही देर बाद दोनों तरफ से फायरिंग शुरू हो गई. फायरिंग में एक पक्ष से रिटायर महिला शिक्षक सहित तीन लोग घायल हुए हैं. घायलों को सीएचसी नौहझील पर उपचार हेतु लाया गया जहां से डॉक्टरों ने घायलों को मथुरा रेफर कर दिया है.

घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को देख आरोपी पक्ष भाग खड़े हुए. हालांकि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी पक्ष से दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्ष में काफी दिनों से विवाद चल रहा है. रविवार को एक बार फिर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और जमकर हुड़दंग किया. फिलहाल पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहरीर पर मामला दर्ज किया है. 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और बाकी की तलाश में छापेमारी कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.