मथुरा : रविवार को थाना कोसीकला में शॉर्ट सर्किट से गेहूं के खेतों में आग लग गई. जिससे बनवारी लाल के खेत में खड़ी फसल जलकर राख हो गई. किसानों का कहना है कि तार टूटने से कई बार किसानों की फसल में आग लग चुकी है, लेकिन विद्युत विभाग इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है.
जाने क्या है पूरा मामला
- रविवार की दोपहर थाना कोसीकला के गांव बरहाना में रहने वाले बनवारी लाल के खेत के ऊपर से जा रहे हाईटेंशन तारों में से एक तार खेत में गिरा.
- खेत में तार गिरने से खेत में खड़ी फसल जलकर हुई राख.
- मौके पर मौजूद लोगों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
- पीड़ित किसान रमनलाल पुत्र बनवारीलाल ने आग लगने की सूचना विद्युत विभाग और पुलिस के अधिकारियों को दी.
- घटना की सूचना पाकर थाना प्रभारी और विद्युत विभाग के जेई मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया.
- पीड़ित के अनुसार लगभग 20 हजार की फसल जलकर राख हो गई.
वहीं पूरे मामले पर बनवारी लाल का कहना है कि ये घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रहीं हैं, लेकिन विद्युत विभाग इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. इसके साथ ही पीड़ित ने विद्युत विभाग से फसल के मुआवजे की मांग की है.