मथुरा: हाई-वे थाना क्षेत्र अंतर्गत ट्रांसपोर्ट नगर में एक शराब के गोदाम में आग लग गई. मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने आग को बुझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन नाकाम रहे. कर्मचारियों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. जानकारी पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. गोदाम कर्मचारियों का कहना था कि आग के कारण भारी नुकसान हुआ है.
मामला हाई-वे थाना क्षेत्र के अंतर्गत ट्रांसपोर्ट नगर का है. यहां विश्वनाथ गोस्वामी के शराब गोदाम में शॉर्ट सर्किट आग लग गई. मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया. मामले की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी गई. जानकारी पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया.
बताया जा रहा है कि आग कर्मचारियों की लापरवाही से लगी. दरअसल कर्मचारी रात को समरसेबल चला हुआ छोड़ गए, जिसके चलते समरसेबल के तार ने आग पकड़ ली और आग शराब के गोदाम में फैल गई. गोदाम के मालिक का कहना है कि अभी नुकसान का आंकलन करना मुश्किल हैं. वहीं एक कर्मचारी का कहना है कि आग लगने से लाखों की शराब खाक हो गई है.
यह भी पढ़ें- शराब के पैसे नहीं देने पर बेटे ने की मां की हत्या