मथुरा: सदर बाजार थाना क्षेत्र के अंतर्गत बाढ़ पुरा पर एक चलती हुई कार में अचानक से आग लग गई. गनीमत यह रही कि कार में सवार दोनों युवकों ने कार से कूदकर अपनी जान बचा ली. पुलिस के सूचना पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड की टीम ने किसी तरह आग पर काबू पाया.
चलती कार में लगी आग
दरअसल सदर बाजार थाना क्षेत्र के अंतर्गत बाढ़ पुरा निवासी 26 वर्षीय विष्णु सैनी और 32 वर्षीय हरीश चंद सैनी जमुनापार थाना क्षेत्र के अंतर्गत पेट्रोल डलवाने अपने कार को लेकर जा रहे थे. जैसे ही वह घर से कुछ दूर निकले तो अचानक से कार में आग लग गई और वह धू-धू कर जलने लगी. वहीं समय रहते दोनों व्यक्तियों ने कार से कूदकर अपनी जान बचा ली.
कार चालक विष्णु सैनी के अनुसार इस कार में एलपीजी का सिलेंडर भी लगा हुआ था, जिसके कारण जरा सी चिंगारी से कार में आग लग गई और थोड़ी ही देर में कार आग का गोला बन गई.
इसे भी पढ़ें:- मथुरा: सड़क हादसे में 1 युवक की मौत, दो घायल