मथुरा: कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत सौंख रोड पर उस समय हड़कंप मच गया, जब संदिग्ध परिस्थितियों में कपड़े के गोदाम में आग लग गई, जिसके चलते आसपास की दुकान भी आग की चपेट में आ गईं और आग ने विकराल रूप ले लिया. स्थानीय लोगों ने जैसे ही आग की लपटों को देखा तो आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम में बमुश्किल आग पर काबू पाया.
फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू
घटना गुरुवार रात्रि की है, जब कपड़े के गोदाम में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई. गोदाम में लगी आग ने धीरे-धीरे आसपास की दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया. फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन जब तक दुकानों में रखा हुआ लाखों रुपये का माल जलकर राख हो चुका था.
दुकानदारों ने लगाया आग लगाने का आरोप
पीड़ित दुकानदारों ने बताया कि जब वह दुकान बंद करके घर जा चुके थे. तब आग लगने की खबर मिली. इससे पहले वह मौके पर पहुंचे तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया था. दुकानदारों ने साजिशन दुकान में आग लगाने का आरोप भी लगाया है.
दो गाडियों को मौके पर बुलाकर आग पर काबू पाया गया. राह चलते किसी ने आग लगा दी है. जांच की जा रही है
-अशोक, फायर ब्रिगेड अधिकारी