मथुराः वृंदावन बांके बिहारी मंदिर से कुछ ही दूरी पर शार्ट सर्किट से दोना-पत्तल की दुकान में आग लगने से हड़कंप मच गया. आनन-फानन में दमकल विभाग को आग लगने की सूचना दी गई, इसके बाद मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद 2 घंटे बाद आग पर काबू पाया. दुकान में लगी आग को बुझाते समय कई दमकल कर्मी भी चोटिल हो गए, जिन्हें तत्काल प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया.
जानकारी के अनुसार, श्री बांके बिहारी मंदिर मार्ग स्थित हरिनिकुंज के पास दोना-पत्तल स्टोर में लाखों का माल जलकर खाक हो गया. दो दमकल गाड़ियों की मदद से करीब दो घंटे में बमुश्किल आग पर काबू पाया जा सका. भीड़-भाड़ वाले इलाके में आग लगने से हड़कंप मच गया. बताया जाता है कि दिल्ली निवासी रूपेश गुप्ता ने करीब एक महीने पहले ही व्यस्ततम हरिनिकुंज इलाके में दोना, पत्तल का कारोबार शुरू किया था.
शनिवार को दुकान मालिक ने जैसे ही दुकान खोली उसके कुछ देर बाद ही आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. आग के भीषण होते ही आस-पास के लोगे ने आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिया, लेकिन तेज लपटों के कारण दुकान मालिक समेत दो लोग मामूली रूप से झुलस गए. इसी बीच मौके पर पहुंची दमकल गाड़ियों की मदद से विभागीय कर्मियों ने आग पर काबू पाया.
ये भी पढ़ेंः मिर्जापुर में पैसों के लिए बेटों ने की पिता की हत्या, फरार