मथुरा: कोरोना वायरस संक्रमण को खत्म करने के लिए वृंदावन के विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर परिसर और गलियों को फायर बिग्रेड विभाग के अधिकारी द्वारा सैनिटाइज किया गया. स्थानीय लोगों ने सैनिटाइज कर रहे पुलिसकर्मियों के ऊपर फूल बरसा कर अभिनंदन किया और कहा कि कोरोना वायरस की जंग हम सब मिलकर जीतेंगे.
अग्निशमन अधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि वृंदावन के विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर और आसपास की गलियों को सैनिटाइज किया जा रहा है. कई दिनों से लोग मांग कर रहे थे कि बांके बिहारी मंदिर के पास आकर सैनिटाइज किया जाए. वहीं लोगों से अपील की गई है कि आपने घरों में सुरक्षित रहें बाहर न निकलें.