ETV Bharat / state

फिल्म के प्रमोशन के लिए मथुरा पहुंचे तुषार और सीरत कपूर मंच पर थिरके - actress Seerat Kapoor

मथुरा के एक निजी कॉलेज में 9 दिसंबर को रिलीज होने फिल्म मारीज का प्रमोशन करने अभिनेता तुषार कपूर और अभिनेत्री सीरत कपूर पहुंची. इस दौरान विद्यार्थियों के डिमांड पर डांस भी किया.

अभिनेता तुषार कपूर संग सीरत कपूर
अभिनेता तुषार कपूर संग सीरत कपूर
author img

By

Published : Dec 7, 2022, 6:07 PM IST

मथुरा: फिल्म अभिनेता तुषार कपूर और अभिनेत्री सीरत कपूर बुधवार को कान्हा की नगरी पहुंचे. आगरा दिल्ली राजमार्ग पर स्थित एक निजी कॉलेज के वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल हुए. जहां तुषार कपूर और सीरत कपूर की एक झलक पाने के लिए छात्र-छात्राएं उत्साहित नजर आए. तुषार कपूर 9 दिसंबर को रिलीज (marich movie release date) होने वाली फिल्म मारीच के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे. इस दौरान तुषार और सीरत संस्कृति विश्व विद्यालय की वार्षिक कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं की डिमांड पर मंच पर थिरकते नजर आए. कॉलेज के प्रांगण में छात्र-छात्राओं की भीड़ को देखकर दोनों ही कलाकार उत्साहित थे.

Film Maarrich के प्रमोशन के लिए तुषार कपूर अभिनेत्री सीरत कपूर के संग पहुंचे मथुरा
इस दौरान फिल्म अभिनेता तुषार कपूर ने फिल्म मारीच बहुत ही अच्छी फिल्म है, दर्शकों को खूब पसंद आएगी. उन्होंने कहा कि मारीच फिल्म एक सस्पेक्टेड फिल्म है, जिसमें जो असली किलर है वह पहचान में नहीं आता है. फिल्म का नाम भी कुछ हटके रखा गया था. अभिनेत्री सीरत कपूर ने बताया कि वह मूल रूप से साउथ इंडियन हूं. कुछ करने और सीखने के लिए मुंबई आ गई. मेरी आने वाली फिल्म मारीच दर्शकों को बहुत पसंद आएगी. क्योंकि यह फिल्म सस्पेक्टेड है. हम लोगों ने इसमें खूब मेहनत की है ताकि दर्शकों को पसंद आए.यह भी पढ़ें: लखनऊः तुषार,मल्लिका और संजय मिश्रा के 'बू...' से तनाव होगा उड़नछू

मथुरा: फिल्म अभिनेता तुषार कपूर और अभिनेत्री सीरत कपूर बुधवार को कान्हा की नगरी पहुंचे. आगरा दिल्ली राजमार्ग पर स्थित एक निजी कॉलेज के वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल हुए. जहां तुषार कपूर और सीरत कपूर की एक झलक पाने के लिए छात्र-छात्राएं उत्साहित नजर आए. तुषार कपूर 9 दिसंबर को रिलीज (marich movie release date) होने वाली फिल्म मारीच के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे. इस दौरान तुषार और सीरत संस्कृति विश्व विद्यालय की वार्षिक कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं की डिमांड पर मंच पर थिरकते नजर आए. कॉलेज के प्रांगण में छात्र-छात्राओं की भीड़ को देखकर दोनों ही कलाकार उत्साहित थे.

Film Maarrich के प्रमोशन के लिए तुषार कपूर अभिनेत्री सीरत कपूर के संग पहुंचे मथुरा
इस दौरान फिल्म अभिनेता तुषार कपूर ने फिल्म मारीच बहुत ही अच्छी फिल्म है, दर्शकों को खूब पसंद आएगी. उन्होंने कहा कि मारीच फिल्म एक सस्पेक्टेड फिल्म है, जिसमें जो असली किलर है वह पहचान में नहीं आता है. फिल्म का नाम भी कुछ हटके रखा गया था. अभिनेत्री सीरत कपूर ने बताया कि वह मूल रूप से साउथ इंडियन हूं. कुछ करने और सीखने के लिए मुंबई आ गई. मेरी आने वाली फिल्म मारीच दर्शकों को बहुत पसंद आएगी. क्योंकि यह फिल्म सस्पेक्टेड है. हम लोगों ने इसमें खूब मेहनत की है ताकि दर्शकों को पसंद आए.यह भी पढ़ें: लखनऊः तुषार,मल्लिका और संजय मिश्रा के 'बू...' से तनाव होगा उड़नछू
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.