ETV Bharat / state

मथुराः दुकान लगाने को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष - मथुरा समाचार

यूपी के मथुरा जिले में नॉनवेज का खोखा रखने को लेकर हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. दोनों पक्ष एक-दूसरे से बदला लेने के लिए आमादा हैं. जिसके चलते मंगलवार की देर रात भी एक पक्ष के द्वारा जमकर पथराव किया गया, पेट्रोल बम फेंके गए और तोड़फोड़ की गई. इस घटना में कई लोग घायल हो गए.

तनाव को देखते हुए इलाके में तैनात पुलिसकर्मी
तनाव को देखते हुए इलाके में तैनात पुलिसकर्मी
author img

By

Published : Sep 3, 2020, 10:15 AM IST

मथुराः कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत मछली फाटक पर दुकान लगाने को लेकर हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. मंगलवार की देर रात दोनों पक्ष एक बार फिर आमने-सामने आ गए. इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर खूनी संघर्ष हुआ. एक पक्ष ने फ्लाईओवर के ऊपर से पथराव करते हुए पेट्रोल बम फेंके. इस घटना में दोनों पक्षों की ओर से कई लोग घायल हो गए.

बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों में खोखा रखने को लेकर विवाद शुरू हुआ था. वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 12 से अधिक लोगों को हिरासत में ले लिया और घटना की जांच शुरू कर दी.

कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मछली फाटक पर वाल्मीकि समाज और खटीक समाज के लोगों में नॉनवेज का खोखा रखने को लेकर विवाद हुआ था. जिसके के बाद पुलिस द्वारा मामला शांत करा दिया गया था, लेकिन मंगलवार की देर रात एक पक्ष ने मछली फाटक के ऊपर से जा रहे फ्लाईओवर के ऊपर से जमकर पथराव करते हुए पेट्रोल बम फेंके और लोगों के वाहनों के साथ जमकर तोड़फोड़ की.

जैसे ही पुलिस को घटना की जानकारी मिली, भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गई. पुलिस को आता देख उपद्रवी घटनास्थल से फरार हो गए. वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 12 लोगों से अधिक को हिरासत में ले लिया. इस घटना में कई लोग घायल हो गए. उपद्रवियों द्वारा की गई तोड़फोड़ सीसीटीवी में कैद हो गई.

मथुराः कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत मछली फाटक पर दुकान लगाने को लेकर हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. मंगलवार की देर रात दोनों पक्ष एक बार फिर आमने-सामने आ गए. इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर खूनी संघर्ष हुआ. एक पक्ष ने फ्लाईओवर के ऊपर से पथराव करते हुए पेट्रोल बम फेंके. इस घटना में दोनों पक्षों की ओर से कई लोग घायल हो गए.

बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों में खोखा रखने को लेकर विवाद शुरू हुआ था. वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 12 से अधिक लोगों को हिरासत में ले लिया और घटना की जांच शुरू कर दी.

कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मछली फाटक पर वाल्मीकि समाज और खटीक समाज के लोगों में नॉनवेज का खोखा रखने को लेकर विवाद हुआ था. जिसके के बाद पुलिस द्वारा मामला शांत करा दिया गया था, लेकिन मंगलवार की देर रात एक पक्ष ने मछली फाटक के ऊपर से जा रहे फ्लाईओवर के ऊपर से जमकर पथराव करते हुए पेट्रोल बम फेंके और लोगों के वाहनों के साथ जमकर तोड़फोड़ की.

जैसे ही पुलिस को घटना की जानकारी मिली, भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गई. पुलिस को आता देख उपद्रवी घटनास्थल से फरार हो गए. वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 12 लोगों से अधिक को हिरासत में ले लिया. इस घटना में कई लोग घायल हो गए. उपद्रवियों द्वारा की गई तोड़फोड़ सीसीटीवी में कैद हो गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.