मथुराः कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत मछली फाटक पर दुकान लगाने को लेकर हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. मंगलवार की देर रात दोनों पक्ष एक बार फिर आमने-सामने आ गए. इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर खूनी संघर्ष हुआ. एक पक्ष ने फ्लाईओवर के ऊपर से पथराव करते हुए पेट्रोल बम फेंके. इस घटना में दोनों पक्षों की ओर से कई लोग घायल हो गए.
बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों में खोखा रखने को लेकर विवाद शुरू हुआ था. वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 12 से अधिक लोगों को हिरासत में ले लिया और घटना की जांच शुरू कर दी.
कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मछली फाटक पर वाल्मीकि समाज और खटीक समाज के लोगों में नॉनवेज का खोखा रखने को लेकर विवाद हुआ था. जिसके के बाद पुलिस द्वारा मामला शांत करा दिया गया था, लेकिन मंगलवार की देर रात एक पक्ष ने मछली फाटक के ऊपर से जा रहे फ्लाईओवर के ऊपर से जमकर पथराव करते हुए पेट्रोल बम फेंके और लोगों के वाहनों के साथ जमकर तोड़फोड़ की.
जैसे ही पुलिस को घटना की जानकारी मिली, भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गई. पुलिस को आता देख उपद्रवी घटनास्थल से फरार हो गए. वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 12 लोगों से अधिक को हिरासत में ले लिया. इस घटना में कई लोग घायल हो गए. उपद्रवियों द्वारा की गई तोड़फोड़ सीसीटीवी में कैद हो गई.