मथुरा: बीते 2 जनवरी को थाना रिफाइनरी क्षेत्र अंतर्गत गांव कोयला के सामने एक युवक की हत्या कर शव यमुना नदी में फेंक दिया गया था. शव मिलने के बाद पुलिस ने उसका पंचनामा कराकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया था. पुलिस ने शव की शिनाख्त कर घटना का खुलासा करते हुए बताया कि वह शव अखिल कुमार निवासी गणेश पुरम कॉलोनी बैराज रोड औरंगाबाद का है. पुलिस जांच में पता कि अखिल कुमार की हत्या उसी के पिता दलवीर सिंह और अखिल के सालों विष्णु और संजय तथा दो अज्ञातों ने मिलकर की थी.
- 2 जनवरी 2020 को युवक की गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी.
- पोस्टमॉर्टम के आधार पर थाना सदर बाजार में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया.
- पुलिस ने जांच में पाया कि अखिल कुमार की हत्या उसी के पिता दलवीर सिंह और अखिल के सालों विष्णु और संजय तथा दो अज्ञातों ने मिलकर की थी.
- पूछताछ में पिता ने बताया कि अखिल आपराधिक प्रवृत्ति का था.
- उसके विरूद्ध जनपद मथुरा के सदर, वृंदावन, हाइवे, कोतवाली, जनपद फिरोजाबाद और राजस्थान में कई अभियोग पंजीकृत थे.
इसे भी पढ़ें:-जेएनयू विवाद पर बोले अखिलेश: पॉलिटिकल एजेंडे के तहत बनाया जा रहा है माहौल
शराब पीकर परिवार से करता था मारपीट
आरोपी पिता ने बताया कि अखिल शराब पीकर अपनी पत्नी, माता-पिता तथा बच्चों के साथ गाली-गलौज कर मारपीट करता था. इसके कारण उसने अपने बेटे के सालों के साथ मिलकर उसकी हत्या गला घोंटकर कर दी. इसके बाद शव को यमुना नदी में फेंक दिया. पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया और अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गई है. घटना के बाद से मृतक की पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है.