मथुरा: कृषि कानून के विरोध को लेकर पिछले दो महीनों से किसान शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. जनपद के नोहझील बाजना रोड पर शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन बैनर तले सैकड़ों किसानों ने यमुना एक्सप्रेस वे पर जाम लगाने की कोशिश की. पुलिस ने कड़ी मशक्कत के साथ किसानों को रोका. इस दौरान किसान और पुलिस प्रशासन के बीच धक्का-मुक्की भी हुई.
पिछले कई दिनों से किसानों का प्रदर्शन जारी
जनपद के नौहझील बाजना रोड पर भारतीय किसान यूनियन बैनर तले सैकड़ों किसानों का कृषि बिल के विरोध में धरना प्रदर्शन जारी है. शुक्रवार दोपहर बाद भारतीय किसान यूनियन ने यमुना एक्सप्रेसवे पर जाम लगाने का प्रयास किया. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची.
किसान और पुलिस के बीच हुई धक्का-मुक्की
भारतीय किसान यूनियन द्वारा यमुना एक्सप्रेसवे जाम लगाने की सूचना पुलिस को मिलते ही कई थाने की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा. इस दौरान किसान और पुलिस प्रशासन के बीच धक्का-मुक्की भी हुई. लाठियां फटकार कर पुलिस ने किसानों को इधर उधर भगाया. किसान यमुना एक्सप्रेस वे पर जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन करना चाहते थे.
कृषि कानून और जनसमस्याओं को लेकर किसानों का प्रदर्शन
भारतीय किसान यूनियन बैनर तले तीन दिसंबर से किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है. जन समस्याओं को लेकर जिला प्रशासन को किसानों द्वारा अल्टीमेटम दिया गया था. लेकिन पीड़ित किसानों को ही धमकाने का आरोप जिला प्रशासन पर लगाया जा रहा है. किसानों ने शुक्रवार को जमकर विरोध प्रदर्शन किया.
किसान नेता रामबाबू कटेलिया ने बताया कि कृषि बिल के विरोध को लेकर भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता कई दिनों से शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. जन समस्याओं को लेकर जिला प्रशासन को अल्टीमेटम दिया गया था, लेकिन पुलिस ने जनसमस्याओं का समाधान नहीं किया, बल्कि पीड़ित किसानों को पुलिस के अधिकारी धमका रहे हैं. शुक्रवार को भी भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन कर रहे थे.