मथुरा: वैलेंटाइन डे पर प्यार का इजहार करने के लिए युवाओं से लेकर बुजुर्ग भी बेसब्री से इस पल का इंतजार करते हैं. एक हफ्ते तक चलने वाले प्यार का त्यौहार वैलेंटाइन डे स्पेशल के तहत शुक्रवार को लोग रोज़ डे मना रहे हैं, लेकिन किसान बड़ा ही मायूस हैं.
इसे भी पढ़ें:- लखनऊ: राजीव गर्ग बने नए मुख्य वन संरक्षक, नवंबर से खाली था पद
आज रोज़ डे है किसानों को गुलाब की फसल का दाम भी नहीं मिल पा रहा, क्योंकि तीन बीघा में गुलाब की खेती की गई है. सोचा था वैलेंटाइन डे पर लोगों की अच्छी डिमांड होगी, लेकिन बाजार में गुलाब बहुत ही सस्ता बिक रहा है. गुलाब का उचित दाम नहीं मिल रहा है.
-राजेश सैनी, किसान