ETV Bharat / state

जानें.. रोज़ डे पर मथुरा के किसान क्यों हैं मायूस - know why farmers are disappointed on rose day

रोज़ डे होने के बावजूद भी गुलाब की खेती करने वाले किसान मायूस हैं, क्योंकि बाजार में गुलाब 40 से 50 रुपये किलो के भाव में बिक रहा है. किसानों को उनका लागत मूल्य भी नहीं मिल पा रहा है.

etv bharat
रोज डे पर किसान हैं मायूस.
author img

By

Published : Feb 7, 2020, 12:44 PM IST

मथुरा: वैलेंटाइन डे पर प्यार का इजहार करने के लिए युवाओं से लेकर बुजुर्ग भी बेसब्री से इस पल का इंतजार करते हैं. एक हफ्ते तक चलने वाले प्यार का त्यौहार वैलेंटाइन डे स्पेशल के तहत शुक्रवार को लोग रोज़ डे मना रहे हैं, लेकिन किसान बड़ा ही मायूस हैं.

रोज डे पर किसान हैं मायूस.
रोज डे पर किसान हैं मायूसगोवर्धन तहसील के अडिंग गांव में गुलाब की खेती कई बीघा में की जाती है, लेकिन किसान इस बार बड़ा ही मायूस है, क्योंकि गुलाब की फसलें तो अच्छी हुई हैं, लेकिन किसानों को गुलाब का उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है. बाजार में गुलाब 40 से 50 रुपये किलो के भाव में बिक रहा है. रोज डे पर भी किसानों को गुलाब का उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है, जिससे वे काफी मायूस है.

इसे भी पढ़ें:- लखनऊ: राजीव गर्ग बने नए मुख्य वन संरक्षक, नवंबर से खाली था पद

आज रोज़ डे है किसानों को गुलाब की फसल का दाम भी नहीं मिल पा रहा, क्योंकि तीन बीघा में गुलाब की खेती की गई है. सोचा था वैलेंटाइन डे पर लोगों की अच्छी डिमांड होगी, लेकिन बाजार में गुलाब बहुत ही सस्ता बिक रहा है. गुलाब का उचित दाम नहीं मिल रहा है.
-राजेश सैनी, किसान

मथुरा: वैलेंटाइन डे पर प्यार का इजहार करने के लिए युवाओं से लेकर बुजुर्ग भी बेसब्री से इस पल का इंतजार करते हैं. एक हफ्ते तक चलने वाले प्यार का त्यौहार वैलेंटाइन डे स्पेशल के तहत शुक्रवार को लोग रोज़ डे मना रहे हैं, लेकिन किसान बड़ा ही मायूस हैं.

रोज डे पर किसान हैं मायूस.
रोज डे पर किसान हैं मायूसगोवर्धन तहसील के अडिंग गांव में गुलाब की खेती कई बीघा में की जाती है, लेकिन किसान इस बार बड़ा ही मायूस है, क्योंकि गुलाब की फसलें तो अच्छी हुई हैं, लेकिन किसानों को गुलाब का उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है. बाजार में गुलाब 40 से 50 रुपये किलो के भाव में बिक रहा है. रोज डे पर भी किसानों को गुलाब का उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है, जिससे वे काफी मायूस है.

इसे भी पढ़ें:- लखनऊ: राजीव गर्ग बने नए मुख्य वन संरक्षक, नवंबर से खाली था पद

आज रोज़ डे है किसानों को गुलाब की फसल का दाम भी नहीं मिल पा रहा, क्योंकि तीन बीघा में गुलाब की खेती की गई है. सोचा था वैलेंटाइन डे पर लोगों की अच्छी डिमांड होगी, लेकिन बाजार में गुलाब बहुत ही सस्ता बिक रहा है. गुलाब का उचित दाम नहीं मिल रहा है.
-राजेश सैनी, किसान

Intro:मथुरा। वैलेंटाइन डे पर प्यार का इजहार करने के लिए युवाओं से लेकर बुजुर्ग भी बेसब्री से इस पल का इंतजार करते हैं, एक हफ्ते तक चलने वाले प्यार का त्यौहार वैलेंटाइन डे स्पेशल आज रोज डे लोग मना रहे हैं, लेकिन किसान बड़ा ही मायूस है, किसानों ने तीन बीघा जमीन पर गुलाब की फसल की लेकिन बाजार में गुलाब 40 से ₹50 किलो के भाव में बिक रहा है किसानों का गुलाब की फसल का उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा जिसके चलते किसान मायूस है।


Body:गोवर्धन तहसील के अडिंग गांव में किसान गुलाब की खेती कई बीघा मैं की जाती है लेकिन किसान इस बार बड़ा ही मायूस है क्योंकि गुलाब की फसलें तो अच्छी हुई है किसान को गुलाब का उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा बाजार में गुलाब 40 से ₹50 किलो के भाव में बिक रहा है रोज डे पर भी किसान मायूस है।


Conclusion:किसान राजेश सैनी ने आज रोज डे है किसानों को गुलाब की फसल का दाम भी नहीं मिल पा रहा क्योंकि तीन बीघा में गुलाब की खेती की गई है सोचा था वैलेंटाइन डे पर लोगों की अच्छी डिमांड होगी लेकिन बाजार में गुलाब बहुत ही सस्ता बिक रहा है गुलाब का उचित दाम नही मिल रहा है।

वाइट राजेश सैनी किसान
पीटीसी प्रवीन शर्मा


mathura reporter
praveen sharma
9410271733,8979375445
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.