ETV Bharat / state

आकाशीय बिजली गिरने से एक किसान की मौत, एक की हालत गंभीर - etv bharat up news

मथुरा के छाता कस्बे में आकाशीय बिजली गिरने से एक किसान की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, दूसरा झुलसने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गया.

किसान की मौत
किसान की मौत
author img

By

Published : Jan 8, 2022, 10:48 AM IST

मथुरा: छाता कस्बे में उस समय हड़कंप मच गया, जब आकाशीय बिजली गिरने से फसलों की रखवाली करने के लिए गए एक किसान की मौके पर ही मौत हो गई तो दूसरा किसान झुलसने से गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की सहायता से घायल किसान को अस्पताल में भर्ती कराया. बताया जा रहा है कि आवारा पशुओं से फसलों को बचाने के लिए शुक्रवार रात दोनों किसान अपने खेतों पर गए थे, लेकिन शनिवार सुबह आकाशीय बिजली गिरने से यह हादसा हो गया.

शनिवार सुबह लगभग 5 बजे आकाशीय बिजली गिरने की वजह से 55 वर्षीय अधेड किसान की मौत हो गई. वहीं, घटना में दूसरा किसान गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. मृतक किसान के बेटे कृष्णा के अनुसार रात को आवारा पशुओं से फसल के रख-रखाब के लिए उसके पिता लीलाधर और उन्हीं के मोहल्ले का रहने वाला लक्ष्मी नारायण निवासी सिंगू थोक छाता खेत गए थे.

सुबह करीब 5 बजे अचानक आकाशीय बिजली गिरने की वजह से उसके पिता लीलाधर की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरा किसान लक्ष्मीनारायण गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे छाता के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. लीलाधर की मृत्यु की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया और लोग घटनास्थल की ओर पहुंचे. घटना की सूचना पाते ही तहसीलदार विवेकशील यादव मौके पर पहुंचे और घटना का निरीक्षण किया.

यह भी पढ़ें: किसानों पर टोल कर्मचारियों को धमकाने का आरोप, 7 नामजद,100 अज्ञातों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

तहसीलदार विवेकशील यादव ने बताया कि आज सुबह आकाशीय बिजली गिरी है. आकाशीय बिजली गिरने से छाता में दो व्यक्तियों के साथ घटना हुई है. इसमें से एक व्यक्ति है लीलाधर जिनकी उम्र लगभग 58 वर्ष है उनकी यहां पर मृत्यु हो गई है. मौके पर वे मौजूद हैं. दूसरे व्यक्ति लक्ष्मीनारायण हैं जो घायल हैं जिनका सीएचसी छाता में उपचार चल रहा है. इस घटना के चलते इन दोनों को दो सहायता मिलेगी. एक दैवीय आपदा सहायता और दूसरा किसान दुर्घटना बीमा योजना का लाभ मिलेगा. इसके लिए यहां जो ग्रामीण मौजूद हैं उनको बता दिया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

मथुरा: छाता कस्बे में उस समय हड़कंप मच गया, जब आकाशीय बिजली गिरने से फसलों की रखवाली करने के लिए गए एक किसान की मौके पर ही मौत हो गई तो दूसरा किसान झुलसने से गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की सहायता से घायल किसान को अस्पताल में भर्ती कराया. बताया जा रहा है कि आवारा पशुओं से फसलों को बचाने के लिए शुक्रवार रात दोनों किसान अपने खेतों पर गए थे, लेकिन शनिवार सुबह आकाशीय बिजली गिरने से यह हादसा हो गया.

शनिवार सुबह लगभग 5 बजे आकाशीय बिजली गिरने की वजह से 55 वर्षीय अधेड किसान की मौत हो गई. वहीं, घटना में दूसरा किसान गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. मृतक किसान के बेटे कृष्णा के अनुसार रात को आवारा पशुओं से फसल के रख-रखाब के लिए उसके पिता लीलाधर और उन्हीं के मोहल्ले का रहने वाला लक्ष्मी नारायण निवासी सिंगू थोक छाता खेत गए थे.

सुबह करीब 5 बजे अचानक आकाशीय बिजली गिरने की वजह से उसके पिता लीलाधर की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरा किसान लक्ष्मीनारायण गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे छाता के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. लीलाधर की मृत्यु की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया और लोग घटनास्थल की ओर पहुंचे. घटना की सूचना पाते ही तहसीलदार विवेकशील यादव मौके पर पहुंचे और घटना का निरीक्षण किया.

यह भी पढ़ें: किसानों पर टोल कर्मचारियों को धमकाने का आरोप, 7 नामजद,100 अज्ञातों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

तहसीलदार विवेकशील यादव ने बताया कि आज सुबह आकाशीय बिजली गिरी है. आकाशीय बिजली गिरने से छाता में दो व्यक्तियों के साथ घटना हुई है. इसमें से एक व्यक्ति है लीलाधर जिनकी उम्र लगभग 58 वर्ष है उनकी यहां पर मृत्यु हो गई है. मौके पर वे मौजूद हैं. दूसरे व्यक्ति लक्ष्मीनारायण हैं जो घायल हैं जिनका सीएचसी छाता में उपचार चल रहा है. इस घटना के चलते इन दोनों को दो सहायता मिलेगी. एक दैवीय आपदा सहायता और दूसरा किसान दुर्घटना बीमा योजना का लाभ मिलेगा. इसके लिए यहां जो ग्रामीण मौजूद हैं उनको बता दिया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.