मथुरा: जिले में वृंदावन क्षेत्र के एक गांव की लापता 8 वर्षीय बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या किए जाने का मामला लगातार उग्र होता जा रहा है. पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है और फॉरेंसिक टीम द्वारा साक्ष्यों की जांच की जा रही है. वहीं मृत बालिका के परिजन पुलिस द्वारा किए गए घटना के इस खुलासे से शुरू से ही संतुष्ट नहीं हैं. साथ ही पुलिस पर बालिका के शव का नियम विरुद्ध अंतिम संस्कार कराने का आरोप लगाया जा रहा है. वहीं अब परिजनों और ग्रामीणों ने अपनी बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए धरना शुरू कर दिया है. साथ ही चेतावनी भी दी है कि जल्द ही दोषियों की गिरफ्तारी और उचित कार्रवाई नहीं की गई तो और अधिक उग्र आंदोलन किया जाएगा.
25 नवंबर को हुई थी घटना
दरअसल, 25 नवंबर को वृंदावन थाना क्षेत्र के एक गांव की 8 वर्षीय बच्ची पड़ोसी महिला के साथ जंगल से लकड़ी देने के लिए गई थी. इसी दौरान बच्ची संदिग्ध परिस्थितियों में जंगल से गायब हो गई. काफी खोजबीन करने के बाद भी बच्ची का कुछ पता नहीं चल सका. इसके बाद 26 नवंबर की सुबह जंगल से ही बच्ची का शव बरामद हुआ. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बच्ची के साथ क्रूरता पूर्वक दुष्कर्म के बाद हत्या की बात सामने आई.
पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हैं बच्ची के परिजन
पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए घटनास्थल के पास से ही एक महेश नामक व्यक्ति को बच्ची के साथ दुष्कर्म और हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. वहीं अब बच्ची के परिजन पुलिस की इस कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हैं. इसके साथ ही बच्ची के परिजनों ने पुलिस पर सही से कार्रवाई न करने का आरोप भी लगाया है और वह सब धरने पर बैठे हुए हैं. परिजनों का कहना है कि जब तक इस मामले में सही से कार्रवाई नहीं हो जाती, हम इसी तरह धरना देते रहेंगे भविष्य में सड़कों पर भी उतरेंगे.