मथुरा: जिले के हाईवे थाना क्षेत्र के पराग डेयरी के पास हथियारबंद बदमाशों ने पुलिस अधिकारी बनकर लूट की घटना को अंजाम दिया. बदमाशों ने पीड़ित कार चालक से कहा कि "आपकी गाड़ी पर नंबर नहीं है, आप अपनी गाड़ी के कागज दिखाइए." इसके बाद कार सवार तीन बदमाशों ने हथियारों के बल पर कार, नकदी और जरूरी कागजात लूट लिए. घटना को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए. पीड़ित ने घटना की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई.
एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि ललितपुर से सुमित सिंह अपने छह अन्य लोगों के साथ अपने रिश्तेदार के यहां वृंदावन आए थे. उनकी अचानक तबीयत खराब हो गई और वह वृंदावन के सौ सैया अस्पताल में भर्ती थे. पीड़ित उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कराने के लिए जा रहे थे. इस दौरान कार सवार बदमाश ओवरटेक करते हुए सुमित की कार के आगे आ गए और उनसे गाड़ी के कागज दिखाने के लिए कहने लगे. इस दौरान बदमाशों ने हथियारों के बल पर कार सहित नकदी और जरूरी कागजात लूट लिए.