मथुरा: खुलेआम सड़क हादसों को न्योता देते और तेज गानों पर फर्राटे भरते ऑटो जिले भर में कहीं भी देखे जा सकते हैं. मात्रा से अधिक सवारियां लेकर चलना, कहीं भी रोक देना, कहीं भी मोड़ देना ऑटो चालकों के लिए ये आमबात है. इसी को मद्देनजर रखते हुए मथुरा की यातायात पुलिस द्वारा कमर कस ली गई है, जिसके चलते यातायात पुलिस द्वारा ऑटो चालकों का शिविर लगाकर नेत्र परीक्षण किया और चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक भी किया.
ऑटो चालकों नेत्र परीक्षण किया गया
जिले भर में सैकड़ों की संख्या में ऑटो चालक तेज गानों की धुनों पर जिलेभर में कहीं भी किसी भी सड़क पर फर्राटे भरते देखे जा सकते हैं. यातायात पुलिस द्वारा ऑटो चालकों को शिविर लगाकर जागरूक किया जा रहा है. इसके साथ ही उनका नेत्र परीक्षण भी कराया जा रहा है.
पढ़ें: रोडवेज बस ने बाइक सवार को रौंदा, मौके पर मौत
सीओ ट्रैफिक विनय चौहान ने बताया कि
ऑटो चालकों के लिए शिविर लगाकर उनका नेत्र परीक्षण किया गया है. इनके साथ ही प्राइवेट स्कूल बस चालकों का भी नेत्र परीक्षण कराया गया है. वहीं चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक भी किया गया है.अब तक लापरवाही बरतने और यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर जिलेभर में 81,300 चालकों पर कार्रवाई की जा चुकी है और लगातार लापरवाही बरतने वाले चालकों के विरुद्ध कार्रवाई भी चल रही है.