मथुराः ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि बिजली विभाग के छोटे से छोटे कर्मचारियों के पास भी ग्लव्स, सैनिटाइजर, मास्क, फेस शिल्ड और कोरोना से बचाव के साधन अनिवार्य रूप से हों. जिससे कर्मचारी अपने साथ-साथ उपभोक्ता की भी सुरक्षा कर सकें.
बिजली विभाग के अधिकारी ने दी जानकारी
एसडीओ अंशुल शर्मा ने कहा कि माननीय मंत्री जी का स्पष्ट निर्देश है कि पहले अपनी सुरक्षा रखनी है, और फिर उपभोक्ताओं को भी सुरक्षित रखना है. इसी के तहत मंत्री ने कैंट परिसर सहित सभी कार्यालयों और उपकेंद्र का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने संविदाकर्मियों के पास मास्क, सैनिटाइजर, फेस शिल्ड, हैंड ग्लब्स जैसे जरूरी सामानों की उपलब्धता की जांच की.
ऊर्जा मंत्री का निर्देश अपनी और उपभोक्ताओं की करें सुरक्षा
ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने मथुरा में बिजली विभाग के सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को निर्देशित किया है कि कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए वो सभी साधनों का इस्तेमाल करें, जो वायरस से बचाव के लिए आवश्यक है. ऐसा करने से वो अपने साथ उपभोक्ताओं को भी सुरक्षित रख सकते हैं.