ETV Bharat / state

किसानों को ढाल बनाकर इस्तेमाल कर रहा विपक्ष- श्रीकांत शर्मा

यूपी के मथुरा में शनिवार को ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत गरीब परिवारों को खाद्यान्न वितरण किया. इस मौके पर उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि चाहे मायावती हों चाहे समाजवादी पार्टी हो या कांग्रेस हो ये इस देश की प्रगति और किसानों की खुशहाली से प्रसन्न नहीं है .किसानों को ढाल बनाकर यह लोग कहीं ना कहीं देश में अस्थिरता पैदा करना चाहते हैं.

श्रीकांत शर्मा
श्रीकांत शर्मा
author img

By

Published : Oct 9, 2021, 4:34 PM IST

मथुरा: ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने शनिवार को मथुरा में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत गरीब परिवारों को खाद्यान्न वितरण किया. उन्होंने इस दौरान कार्ड धारकों से संवाद कर उनकी शिकायतें और सुझाव सुने.इस दौरान ऊर्जा मंत्री ने एसडीएम और जिला आपूर्ति अधिकारी को विशेष कैंप लगाकर लाभार्थियों की शिकायतें दूर करने के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने जिला अधिकारी को इसकी निगरानी करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि विपक्ष किसानों को ढाल बनाकर इस्तेमाल कर रहा है. विपक्ष नहीं चाहता कि देश में खुशहाली बनी रहे.

जानकारी देते हुए ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का वितरण पूरे देश भर में हो रहा है. इसके पीछे एक ही मकसद है कि कोविड-19 में जिस तरह से लोगों का रोजगार कम हुआ था, उसके बाद कोई भी आदमी रात को भूखा ना सोए इसकी चिंता पीएम नरेंद्र मोदी करते हैं. इसके अलावा उन्होंने बताया कि जहां-जहां हम लोग जा रहे हैं वहां वैक्सीन के बारे में भी पूछताछ कर रहे हैं.

श्रीकांत शर्मा ने अन्न वितरण किया.
श्रीकांत शर्मा ने अन्न वितरण किया.
उन्होंने बताया कि जितने भी राशन कार्ड धारक हैं उन सबको वैक्सीन भी लग रही है. प्रधानमंत्री मोदी गरीब परिवारों को अपना परिवार मानते हैं, इसलिए उनकी हर तरह से चिंता कर रहे हैं. विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि गरीब केवल चुनाव के समय नारों में रहता था, उसके लिए किया कुछ नहीं जाता था. पूर्व की सरकारों में केवल अपनी चिंता की जाती थी. वर्तमान में पीएम मोदी इस देश के गरीब परिवारों की चिंता करते हैं क्योंकि वह इस देश के गरीबों को अपने परिवार का सदस्य मानते हैं.

किसानों को ढाल बनाकर इस्तेमाल कर रहा विपक्ष
वहीं जब उनसे पूछा गया कि मायावती का कहना है कि किसान परेशान है इस पर ऊर्जा मंत्री ने कहा कि चाहे मायावती हों चाहे समाजवादी पार्टी हो या कांग्रेस हो ये इस देश की प्रगति और किसानों की खुशहाली से प्रसन्न नहीं है .किसानों को ढाल बनाकर यह लोग कहीं ना कहीं देश में अस्थिरता पैदा करना चाहते हैं. विपक्ष ने किसानों को ढाल बना रखा है.

उर्जा मंत्री ने कहा कि हमारे प्रदेश में छोटे काश्तकार हैं और कृषि कानून छोटे काश्तकारों के हित में है. किसान इन कानूनों को लेकर प्रसन्न हैं, लेकिन कुछ राजनीतिक दलों जैसे सपा-बसपा-कांग्रेस इन लोगों को पच नहीं रहा है. यह षड्यंत्र के तहत कहीं ना कहीं इस देश के अंदर अस्थिरता पैदा करने की कोशिश है.

इसे भी पढ़ें- चलती ट्रेन में युवती के साथ गैंगरेप, 4 गिरफ्तार

मथुरा: ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने शनिवार को मथुरा में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत गरीब परिवारों को खाद्यान्न वितरण किया. उन्होंने इस दौरान कार्ड धारकों से संवाद कर उनकी शिकायतें और सुझाव सुने.इस दौरान ऊर्जा मंत्री ने एसडीएम और जिला आपूर्ति अधिकारी को विशेष कैंप लगाकर लाभार्थियों की शिकायतें दूर करने के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने जिला अधिकारी को इसकी निगरानी करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि विपक्ष किसानों को ढाल बनाकर इस्तेमाल कर रहा है. विपक्ष नहीं चाहता कि देश में खुशहाली बनी रहे.

जानकारी देते हुए ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का वितरण पूरे देश भर में हो रहा है. इसके पीछे एक ही मकसद है कि कोविड-19 में जिस तरह से लोगों का रोजगार कम हुआ था, उसके बाद कोई भी आदमी रात को भूखा ना सोए इसकी चिंता पीएम नरेंद्र मोदी करते हैं. इसके अलावा उन्होंने बताया कि जहां-जहां हम लोग जा रहे हैं वहां वैक्सीन के बारे में भी पूछताछ कर रहे हैं.

श्रीकांत शर्मा ने अन्न वितरण किया.
श्रीकांत शर्मा ने अन्न वितरण किया.
उन्होंने बताया कि जितने भी राशन कार्ड धारक हैं उन सबको वैक्सीन भी लग रही है. प्रधानमंत्री मोदी गरीब परिवारों को अपना परिवार मानते हैं, इसलिए उनकी हर तरह से चिंता कर रहे हैं. विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि गरीब केवल चुनाव के समय नारों में रहता था, उसके लिए किया कुछ नहीं जाता था. पूर्व की सरकारों में केवल अपनी चिंता की जाती थी. वर्तमान में पीएम मोदी इस देश के गरीब परिवारों की चिंता करते हैं क्योंकि वह इस देश के गरीबों को अपने परिवार का सदस्य मानते हैं.

किसानों को ढाल बनाकर इस्तेमाल कर रहा विपक्ष
वहीं जब उनसे पूछा गया कि मायावती का कहना है कि किसान परेशान है इस पर ऊर्जा मंत्री ने कहा कि चाहे मायावती हों चाहे समाजवादी पार्टी हो या कांग्रेस हो ये इस देश की प्रगति और किसानों की खुशहाली से प्रसन्न नहीं है .किसानों को ढाल बनाकर यह लोग कहीं ना कहीं देश में अस्थिरता पैदा करना चाहते हैं. विपक्ष ने किसानों को ढाल बना रखा है.

उर्जा मंत्री ने कहा कि हमारे प्रदेश में छोटे काश्तकार हैं और कृषि कानून छोटे काश्तकारों के हित में है. किसान इन कानूनों को लेकर प्रसन्न हैं, लेकिन कुछ राजनीतिक दलों जैसे सपा-बसपा-कांग्रेस इन लोगों को पच नहीं रहा है. यह षड्यंत्र के तहत कहीं ना कहीं इस देश के अंदर अस्थिरता पैदा करने की कोशिश है.

इसे भी पढ़ें- चलती ट्रेन में युवती के साथ गैंगरेप, 4 गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.