ETV Bharat / state

कोरोना का फैलना हम लोगों के व्यवहार पर निर्भर करेगा: ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा - कोरोना

मथुरा पहुंचे प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने जिला अस्पताल में विधायक निधि से तैयार डेढ़ टन के ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण किया. इस दौरान ऊर्जा मंत्री ने कहा कि अब कोविड-19 हमारे यहां प्रवेश न करे, यह आने वाले समय में हमारे व्यवहार पर निर्भर करेगा. कोविड हमारे घर तक न जाए, इसके लिए कोविड-19 की गाइडलाइन का हम लोग पालन करें.

ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा
ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा
author img

By

Published : Aug 15, 2021, 5:48 PM IST

Updated : Aug 15, 2021, 10:47 PM IST

मथुरा: अपने दो दिवसीय दौरे पर मथुरा पहुंचे प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर जिला अस्पताल में विधायक निधि से तैयार डेढ़ टन के ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण किया. इसके साथ ही जिला अस्पताल में पुलिस चौकी का भी शुभारंभ किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'आत्मनिर्भर भारत' के संकल्प की दिशा में जिले में कुल 20.5 टन ऑक्सीजन उत्पादन की क्षमता के साथ मथुरा आत्मनिर्भर हुआ है. जिले के 6 सरकारी अस्पतालों सहित कुल 15 ऑक्सीजन प्लांट तैयार हुए हैं. अस्पताल परिसर में सुरक्षा और पीड़ितों को पुलिस चौकी बनने से जल्द न्याय मिलेगा.

ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने बताया कि ऑक्सीजन की आपूर्ति को लेकर मथुरा आत्मनिर्भर रहे, यह पहले दिन से ही हमारा प्रयास था और इसमें हम लोग अब सफल हुए हैं. कोविड-19 को परास्त करने में हमारे जितने मेडिकल स्टाफ हैं, प्रशासनिक अधिकारी हैं, हमारे सब ब्रजवासी हैं, इन सबका बहुत योगदान रहा है. अब कोविड-19 हमारे यहां प्रवेश न करे, यह आने वाले समय में हमारे व्यवहार पर निर्भर करेगा. कोविड हमारे घर तक न जाए, इसके लिए कोविड-19 की गाइडलाइन का हम लोग पालन करें.

मथुरा जिला अस्पताल में ऊर्जा मंत्री ने पुलिस चौकी का किया शुभारंभ.

ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने बताया कि सरकार अपने स्तर पर काम कर रही है. सरकार ने सुनिश्चित किया है कि मथुरा में ऑक्सीजन की जो पीक डिमांड थी, वह 16 मीट्रिक टन थी. आज हमारे पास 20 मीट्रिक टन से अधिक ऑक्सीजन के प्लांट मथुरा में स्थापित हो चुके हैं. मथुरा जिला अस्पताल में लगा ऑक्सीजन प्लांट शुरू हो चुका है. पूर्व का अनुभव लेते हुए अस्पताल में बेड की क्षमता भी बढ़ाई गई है. ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि ईश्वर न करे कि कोविड-19 हमारे यहां पर अब आए.

ऊर्जा मंत्री ने बताया कि मथुरा में कोविड-19 की जो टेस्टिंग लैब थी, उसकी क्षमता में भी वृद्धि की गई है. पहले 300 सैंपल की जांच ही हो पाती थी, लेकिन अब 1,200 के आसपास सैंपल की जांच 24 घंटे में होगी. अब मथुरा सैंपल को लेकर भी आत्मनिर्भर रहेगा. जिले वासियों को पड़ोस के जिलों में जाने की आवश्यकता नहीं रहेगी. हम लोगों का यही प्रयास है कि सब लोगों के सहयोग से कोविड-19 को परास्त कर दें. तीसरी लहर की आशंका कहीं न कहीं विशेषज्ञ प्रकट कर रहे हैं, उससे मथुरा को कैसे बचाया जाए उस पूरी योजना पर हम लोग काम कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें:- मुलायम की मौजूदगी में अखिलेश ने सपा कार्यालय पर फहराया तिरंगा

ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि मथुरा जिला अस्पताल में पुलिस चौकी बनाने को लगातार लोगों की डिमांड रहती थी. अब जिला अस्पताल में चौकी बनने से पूरे परिसर की सुरक्षा-व्यवस्था सुदृढ़ होगी. दूसरा जो पीड़ित हैं, उनको न्याय अभिलंब मिलेगा. यहां पर जब मरीजों को मेडिकल रिपोर्ट की आवश्यकता पड़ती थी तो उसमें पहले 10 से 15 दिन लग जाते थे, एक्स-रे में भी लंबा समय लग जाता था. अब 24 घंटे के अंदर यहां मेडिकल रिपोर्ट उपलब्ध होगी.

मथुरा: अपने दो दिवसीय दौरे पर मथुरा पहुंचे प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर जिला अस्पताल में विधायक निधि से तैयार डेढ़ टन के ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण किया. इसके साथ ही जिला अस्पताल में पुलिस चौकी का भी शुभारंभ किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'आत्मनिर्भर भारत' के संकल्प की दिशा में जिले में कुल 20.5 टन ऑक्सीजन उत्पादन की क्षमता के साथ मथुरा आत्मनिर्भर हुआ है. जिले के 6 सरकारी अस्पतालों सहित कुल 15 ऑक्सीजन प्लांट तैयार हुए हैं. अस्पताल परिसर में सुरक्षा और पीड़ितों को पुलिस चौकी बनने से जल्द न्याय मिलेगा.

ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने बताया कि ऑक्सीजन की आपूर्ति को लेकर मथुरा आत्मनिर्भर रहे, यह पहले दिन से ही हमारा प्रयास था और इसमें हम लोग अब सफल हुए हैं. कोविड-19 को परास्त करने में हमारे जितने मेडिकल स्टाफ हैं, प्रशासनिक अधिकारी हैं, हमारे सब ब्रजवासी हैं, इन सबका बहुत योगदान रहा है. अब कोविड-19 हमारे यहां प्रवेश न करे, यह आने वाले समय में हमारे व्यवहार पर निर्भर करेगा. कोविड हमारे घर तक न जाए, इसके लिए कोविड-19 की गाइडलाइन का हम लोग पालन करें.

मथुरा जिला अस्पताल में ऊर्जा मंत्री ने पुलिस चौकी का किया शुभारंभ.

ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने बताया कि सरकार अपने स्तर पर काम कर रही है. सरकार ने सुनिश्चित किया है कि मथुरा में ऑक्सीजन की जो पीक डिमांड थी, वह 16 मीट्रिक टन थी. आज हमारे पास 20 मीट्रिक टन से अधिक ऑक्सीजन के प्लांट मथुरा में स्थापित हो चुके हैं. मथुरा जिला अस्पताल में लगा ऑक्सीजन प्लांट शुरू हो चुका है. पूर्व का अनुभव लेते हुए अस्पताल में बेड की क्षमता भी बढ़ाई गई है. ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि ईश्वर न करे कि कोविड-19 हमारे यहां पर अब आए.

ऊर्जा मंत्री ने बताया कि मथुरा में कोविड-19 की जो टेस्टिंग लैब थी, उसकी क्षमता में भी वृद्धि की गई है. पहले 300 सैंपल की जांच ही हो पाती थी, लेकिन अब 1,200 के आसपास सैंपल की जांच 24 घंटे में होगी. अब मथुरा सैंपल को लेकर भी आत्मनिर्भर रहेगा. जिले वासियों को पड़ोस के जिलों में जाने की आवश्यकता नहीं रहेगी. हम लोगों का यही प्रयास है कि सब लोगों के सहयोग से कोविड-19 को परास्त कर दें. तीसरी लहर की आशंका कहीं न कहीं विशेषज्ञ प्रकट कर रहे हैं, उससे मथुरा को कैसे बचाया जाए उस पूरी योजना पर हम लोग काम कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें:- मुलायम की मौजूदगी में अखिलेश ने सपा कार्यालय पर फहराया तिरंगा

ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि मथुरा जिला अस्पताल में पुलिस चौकी बनाने को लगातार लोगों की डिमांड रहती थी. अब जिला अस्पताल में चौकी बनने से पूरे परिसर की सुरक्षा-व्यवस्था सुदृढ़ होगी. दूसरा जो पीड़ित हैं, उनको न्याय अभिलंब मिलेगा. यहां पर जब मरीजों को मेडिकल रिपोर्ट की आवश्यकता पड़ती थी तो उसमें पहले 10 से 15 दिन लग जाते थे, एक्स-रे में भी लंबा समय लग जाता था. अब 24 घंटे के अंदर यहां मेडिकल रिपोर्ट उपलब्ध होगी.

Last Updated : Aug 15, 2021, 10:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.