मथुरा: जिले में शनिवार को ऊर्जा मंत्री ने वृंदावन में मथुरा मार्ग स्थित वन भूमि पर पौधरोपण कर ब्रज वासियों से हरा-भरा ब्रज बनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि जिस तरह से माता-पिता अपने बच्चों को पाल-पोसकर बड़ा करते हैं, उसी प्रकार से हमें पौधे लगाकर उन्हें पाल-पोसकर बड़ा करना चाहिए. उन्होंने कहा कि आने वाली पीढ़ी को हमें प्रकृति को सही करके सौंपना चाहिए, जैसे बड़े-बुजुर्गों ने हमें प्रकृति को सौंपा था. आने वाला समय बड़ा कठिन है, इसलिए पहले से ही इसकी तैयारियां कर लेनी चाहिए. अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाने चाहिए.
प्रदेश सरकार के वन महोत्सव के तहत जनपद में चलाए जा रहे सघन पौधरोपण की श्रंखला में ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने मथुरा मार्ग स्थित वनभूमि पर पौधारोपण कर ब्रज वासियों से हरा-भरा ब्रज बनाने की अपील की. प्रदेश की योगी सरकार द्वारा सूबे में सघन पौधरोपण का अभियान जोर-शोर से चलाया जा रहा है, जिसके तहत मथुरा जनपद में ही तीस लाख पेड़ लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसी क्रम में शनिवार को ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने वनभूमि पर पौधरोपण किया. ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने नीम, पीपल, जामुन, आवंला के पौधे लगाए.
मथुरा मार्ग स्थित मयूर सरक्षंण केंद्र के पास ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने बच्चों के साथ पौधरोपण किया. उन्होंने बताया कि इसे स्मृति वन के रूप में विकसित किया जाएगा. उनके अनुसार पूरे जनपद में करीब 30 लाख से अधिक पौधे लगाए जा चुके हैं, जिसके सुखद परिणाम आने वाले वर्षों में देखने को मिलेंगे.
इस दौरान ऊर्जा मंत्री ने कहा कि पूरे ब्रज को हरा-भरा बनाने का संकल्प सभी ब्रज वासियों ने लिया है. पूरे ब्रज में 30 लाख से अधिक पौधे हम लगा रहे हैं. हम सभी ब्रज वासियों से अपील करना चाहते कि जैसे आप लोग अपने बच्चों को पालते-पोसते हैं, उस तरह पौधों को भी पालें. आने वाला समय बहुत चुनौतियों का समय है. प्रकृति का बहुत नुकसान हुआ है. हमारी जो आने वाली नस्लें हैं, उनको सब कुछ सही करके देना है, तो इसके लिए प्रकृति के लिए भी कुछ करना होगा. हम यहां फलदार और छायादार वृक्ष लगाने की योजना बना रहे हैं. हमारा वृंदावन, हमारा ब्रज, हमारा मथुरा कैसे हरा-भरा हो, इसके लिए यह सब कार्य योजना हमारी सरकार ने बनाई है.
मंत्री ने कहा कि सभी ब्रज वासियों का सहयोग लेकर हमारे वन विभाग के अधिकारी भी बहुत मेहनत कर रहे हैं, योगदान दे रहे हैं. हम ब्रज वासियों से अपील भी करेंगे कि इस समय सभी लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा लें. उन्होंने कहा कि दीदी मां ने भी इस वृक्षारोपण में सहयोग दिया है. पूज्य संत भी सहयोग दे रहे हैं. पूज्य शरणानंद जी महाराज भी वृक्ष लगाकर इस आंदोलन का हिस्सा बने थे. सभी पूज्य संत इसमें सहयोग कर रहे हैं और सभी ब्रजवासी इस आंदोलन को लीड कर रहे हैं. आने वाले समय में हमारा ब्रज हरा-भरा ब्रज हो, यही कल्पना है.
पढ़ें- राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कान्हा उपवन का किया निरीक्षण, लगाए पौधे