मथुरा: प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर गृह जनपद मथुरा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कलेक्ट्रेट मुख्यालय के सभागार में अधिकारियों के साथ जिले में कोविड-19 की स्थिति को लेकर बैठक की. बैठक में उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनपद में ऑक्सीजन, आईसीयू बेड, दवाओं की कमी नहीं होनी चाहिए. कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. सरकार की ओर से सभी चीजें समय पर मुहैया कराई जा रही हैं. लोगों से अपील की जा रही है कि समय पर ज्यादा से ज्यादा लोग टीकाकरण अवश्य कराएं. ऊर्जा मंत्री ने कहा कि कुछ कमियां जरूर हैं उन्हें दूर करने की सरकार कोशिश कर रही है.
सख्त कार्रवाई की चेतावनी
ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ कोविड-19 के हालातों को लेकर बैठक की. जिलाधिकारी, एसएसपी मुख्य चिकित्सा अधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी मौजूद रहे. अधिकारियों को निर्देश देते हुए ऊर्जा मंत्री ने कहा कि किसी प्रकार की कोई लापरवाही न बरती जाए, नहीं तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.
जनपद में अतिरिक्त आईसीयू बेड व्यवस्था की जा रही है
जिला प्रशासन द्वारा कोविड-19 के हालातों को देखते हुए केएम मेडिकल कॉलेज, केडी मेडिकल कॉलेज और नियति अस्पतालों में आईसीयू बेडों की व्यवस्था की गई है. वहीं आगरा-दिल्ली राजमार्ग पर स्वर्ण जयंती अस्पताल में अतिरिक्त आईसीयू बड़ों की भी व्यवस्था की जा रही है. ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने बताया कि जनपद में वर्तमान हालातों को देखते हुए प्राइवेट अस्पताल और सरकारी अस्पताल में आईसीयू बेड, ऑक्सीजन सिलेंडर और मेडिसिन की कमी नहीं होने दी जाएगी.
इसे भी पढ़ें- CMO की सलाह: महामारी काल में गर्भवती महिलाएं रखें अपना ध्यान