मथुराः प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा अपने दो दिवसीय दौरे पर मथुरा पहुंचे. राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री पर दिए गए बयान को लेकर ऊर्जा मंत्री ने कांग्रेस पर टिप्पणी की. ऊर्जा मंंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने भ्रष्टाचार के कीर्तिमान स्थापित किए हैं.
वहीं राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि पीएम मोदी ने खुद के लिए 84,000 करोड़ का हवाई जहाज खरीदा है, इतने में सियाचिन और लद्दाख में तैनात जवानों के लिए गर्म कपड़े और बाकी दूसरे उपकरण खरीदे जा सकते थे. इसका जवाब देते हुए ऊर्जा मंत्री ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि राहुल गांधी की सरकार को जनता ने 2004 से 2014 तक का मौका दिया, लेकिन वह कुछ नहीं कर पाए. वह विपक्ष में है, वह यह समझ नहीं पा रहे. उन्होंने अपने समय में केवल भ्रष्टाचार के कीर्तिमान स्थापित किए. श्रीकांत शर्मा ने कहा कि गरीब कल्याण की योजनाओं को गरीब के घर तक पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नेतृत्व मिला है.
सीमा विवाद पर बोलते हुए उर्जा मंत्री ने कहा कि पहले हम उन्हें समझाने की कोशिश करते हैं. क्योंकि हम किसी के साथ लड़ाई नहीं चाहते, न ही किसी की जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं. लेकिन हमारे ऊपर कोई हमला करेगा तो निश्चित रूप से हम उसका करारा जवाब देंगे. साथ ही यह भी कहा कि भाजपा सरकार ने हर हमले का करारा जवाब भी दिया है और जवाब दे भी रहे हैं. चाहे पाकिस्तान हो या चीन. उनको हमने उनकी भाषा में जवाब दिया है.