ETV Bharat / state

ऊर्जा मंत्री ने एक हफ्ते में ऑक्सीजन बेड दोगुना करने को दिए निर्देश - मथुरा खबर

मथुरा जिले के कलेक्ट्रेट सभागार में कोरोना से निपटने की तैयारियों को लेकर उर्जा मंत्री पं. श्रीकांत शर्मा ने समीक्षा बैठक की. उर्जा मंत्री ने डीएम को एक हफ्ते के भीतर जिले में ऑक्सीजन बेड की संख्या दोगुनी करने के निर्देश दिए.

ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत मंत्री पं. श्रीकान्त शर्मा
ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत मंत्री पं. श्रीकान्त शर्मा
author img

By

Published : Apr 20, 2021, 7:19 AM IST

मथुरा : ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत मंत्री पं. श्रीकान्त शर्मा ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में कोविड-19 के संक्रमण से निपटने की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की. ऊर्जा मंत्री ने डीएम को सभी विभागों के समन्वय से सफाई, दवाई और कड़ाई से जुड़े नियमों का गंभीरता से अनुपालन कराने के निर्देश दिए. ऊर्जा मंत्री ने एक हफ्ते में ऑक्सीजन बेड की संख्या दोगुनी करने के भी निर्देश दिए.

'वेटरिनरी यूनिवर्सिटी स्थित लैब को 24 घंटे चलाने की करें तैयारी'

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि अभी शहर में लेवल टू और लेवल थ्री अस्पतालों में 505 के करीब ऑक्सीजन बेड हैं. एक हफ्ते के अंदर केएम मेडिकल कॉलेज, केडी मेडिकल कॉलेज, रामकृष्ण मिशन अस्पताल और नयति में ऑक्सीजन बेड की संख्या बढ़ाकर 1000 से ऊपर करने के निर्देश दिए. उन्होंने वृंदावन स्वास्थ्य केंद्र, स्वर्ण जयंती अस्पताल, सौ शैय्या अस्पताल, पागल बाबा अस्पताल और कृष्ण कुटीर में भी नये ऑक्सीजन बेड तैयार करने के लिए कहा. उन्होंने डीएम को सभी अस्पतालों को ऑक्सीजन की पर्याप्त आपूर्ति होती रहे यह सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए.

इसे भी पढे़ं- मोदी-योगी को धमकी देने पर सलमान खान के खिलाफ FIR दर्ज

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि कोरोना की जांच के लिए अन्य शहरों को सैम्पल भेजने की निर्भरता कम हो. वेटरिनरी यूनिवर्सिटी स्थित लैब की टेस्टिंग क्षमता बढ़ाने और इसे 24 घंटे चलाने की तैयारी करें. जल्द रिपोर्ट आने पर संक्रमण को रोकने में मदद मिलेगी. उन्होंने शहर के सभी सरकारी व निजी सैम्पल कलेक्शन सेंटर पर फिजिकल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखने और सेंटर को लगातार सैनिटाइज कराने पर जोर देने के निर्देश दिए, ताकि टेस्ट कराने जाने वाले लोग अन्य लोगों से संक्रमण का शिकार न हों.

'कोरोना के अलावा बाकी मरीजों के लिए टेलीमेडिसिन का करें प्रबंध'

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि डीएम सुनिश्चित करें कि लक्षणों के बाद भी मरीजों को भर्ती करने में कोई भी अस्पताल आनाकानी न करे. भर्ती के लिए आरटीपीसीआर के अलावा सीटी स्कैन, एक्सरे व एंटीजेन टेस्ट को भी आधार मानें. कोरोना मरीजों के अलावा बाकी मरीजों के लिए स्वास्थ्य विभाग टेलीमेडिसिन की भी व्यवस्था करे. संक्रमण वाले क्षेत्रों में नगर निगम के साथ पुलिस प्रशासन माइक्रो कंटेनमेंट जोन का कड़ाई से पालन कराये. ऊर्जा मंत्री ने नगर निगम के सभी दस जोन में सैनिटाइजेशन बढ़ाने के लिए ऑटोमेटिक मशीनें बढ़ाने और बड़े पैमाने पर लगातार छिड़काव के निर्देश दिए.

मथुरा : ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत मंत्री पं. श्रीकान्त शर्मा ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में कोविड-19 के संक्रमण से निपटने की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की. ऊर्जा मंत्री ने डीएम को सभी विभागों के समन्वय से सफाई, दवाई और कड़ाई से जुड़े नियमों का गंभीरता से अनुपालन कराने के निर्देश दिए. ऊर्जा मंत्री ने एक हफ्ते में ऑक्सीजन बेड की संख्या दोगुनी करने के भी निर्देश दिए.

'वेटरिनरी यूनिवर्सिटी स्थित लैब को 24 घंटे चलाने की करें तैयारी'

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि अभी शहर में लेवल टू और लेवल थ्री अस्पतालों में 505 के करीब ऑक्सीजन बेड हैं. एक हफ्ते के अंदर केएम मेडिकल कॉलेज, केडी मेडिकल कॉलेज, रामकृष्ण मिशन अस्पताल और नयति में ऑक्सीजन बेड की संख्या बढ़ाकर 1000 से ऊपर करने के निर्देश दिए. उन्होंने वृंदावन स्वास्थ्य केंद्र, स्वर्ण जयंती अस्पताल, सौ शैय्या अस्पताल, पागल बाबा अस्पताल और कृष्ण कुटीर में भी नये ऑक्सीजन बेड तैयार करने के लिए कहा. उन्होंने डीएम को सभी अस्पतालों को ऑक्सीजन की पर्याप्त आपूर्ति होती रहे यह सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए.

इसे भी पढे़ं- मोदी-योगी को धमकी देने पर सलमान खान के खिलाफ FIR दर्ज

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि कोरोना की जांच के लिए अन्य शहरों को सैम्पल भेजने की निर्भरता कम हो. वेटरिनरी यूनिवर्सिटी स्थित लैब की टेस्टिंग क्षमता बढ़ाने और इसे 24 घंटे चलाने की तैयारी करें. जल्द रिपोर्ट आने पर संक्रमण को रोकने में मदद मिलेगी. उन्होंने शहर के सभी सरकारी व निजी सैम्पल कलेक्शन सेंटर पर फिजिकल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखने और सेंटर को लगातार सैनिटाइज कराने पर जोर देने के निर्देश दिए, ताकि टेस्ट कराने जाने वाले लोग अन्य लोगों से संक्रमण का शिकार न हों.

'कोरोना के अलावा बाकी मरीजों के लिए टेलीमेडिसिन का करें प्रबंध'

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि डीएम सुनिश्चित करें कि लक्षणों के बाद भी मरीजों को भर्ती करने में कोई भी अस्पताल आनाकानी न करे. भर्ती के लिए आरटीपीसीआर के अलावा सीटी स्कैन, एक्सरे व एंटीजेन टेस्ट को भी आधार मानें. कोरोना मरीजों के अलावा बाकी मरीजों के लिए स्वास्थ्य विभाग टेलीमेडिसिन की भी व्यवस्था करे. संक्रमण वाले क्षेत्रों में नगर निगम के साथ पुलिस प्रशासन माइक्रो कंटेनमेंट जोन का कड़ाई से पालन कराये. ऊर्जा मंत्री ने नगर निगम के सभी दस जोन में सैनिटाइजेशन बढ़ाने के लिए ऑटोमेटिक मशीनें बढ़ाने और बड़े पैमाने पर लगातार छिड़काव के निर्देश दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.