मथुरा: जिले के मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में एक बैठक की गई. जिला खेलकूद और प्रोत्साहन समिति 2020 की प्रथम बैठक में आगामी खेलकूद प्रतियोगिता और खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए विचार विमर्श किया गया. साथ ही आवश्यक निर्णय लिए गए.
बैठक में जिला क्रीड़ा अधिकारी और समस्त खेलों के मेडल विनर्स, राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर के विनर्स गणमान्य व्यक्ति और विभागों के अध्यक्ष मौजूद रहे. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि कोरोना काल खत्म होने और अगले शासन के निर्देश आने के बाद जनपद में विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा. इससे स्पोर्ट्स पर्सन की प्रतिभा को उभारा और निखारा जा सकेगा. इससे वह राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन कर मथुरा का नाम रोशन कर सकेंगे.
जनपद में खेलकूद को दोबारा से प्रोत्साहन प्रदान करने के लिए मथुरा प्रशासन की ओर से कमर कस ली गई है, जिसके चलते कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया. इसमें खेलकूद से संबंधित आवश्यक निर्णय लिए गए .जानकारी देते हुए मुख्य विकास अधिकारी नितिन गौड़ ने बताया कि 2020 में मथुरा जनपद में जिला खेलकूद और प्रोत्साहन समिति की प्रथम बैठक हुई है.
इसमें जिला क्रीड़ा अधिकारी की ओर से विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों को और जो विभिन्न खेलों से विनर्स रहे हैं. राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उन सभी को और विभागाध्यक्षों को आमंत्रित किया गया था. इसमें यह निर्णय लिया गया है कि शासन के निर्देश आते ही जब खेलकूद प्रतियोगिताओं की ब्रज स्तर पर अनुमन्यता मिलेगी तब खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा. इससे जो जनपद की होनहार खिलाड़ी हैं उनकी प्रतिभाओं को पहचाना जा सके और उन्हें आगे के लिए अवसर दिया जा सके और विभिन्न स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेलकूद के सामान की व्यवस्था की जा सके. साथ ही एक ऐसा माहौल बनाया जा सके. खेलो इंडिया में जो उद्देश्य बताए गए हैं उनकी पूर्ति हो सके और मथुरा के युवाओं का फिटनेस लेवल बड़े और और खेलकूद को अपनाएं.
कोरोनावायरस संक्रमण के चलते सरकार की ओर से कठोर कदम उठाते हुए वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लॉकडाउन लागू कर दिया था और गाइडलाइन जारी कर बहुत से कार्यों पर रोक लगा दी गई थी. वहीं अनलॉक की प्रक्रिया में सरकार धीरे-धीरे बहुत से कार्यों को करने के लिए राहत प्रदान कर रही है, जिसके चलते लोगों की जिंदगी पटरी पर आती दिखाई दे रही है. इसी क्रम में जनपद मथुरा प्रशासन और खेलकूद को दोबारा से प्रोत्साहन करने के लिए कमर कस ली गई है.