मथुरा: जनपद की थाना गोवर्धन पुलिस ने शुक्रवार रात में मुठभेड़ के दौरान कुख्यात बावरिया गिरोह के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया. मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया.
दरअसल, 6 अप्रैल 2023 की सुबह जयपुर के रहने वाले गुड्डू नामक श्रद्धालु गोवर्धन में मानसी गंगा मंदिर में दर्शन करने के लिए आए थे. इसी दौरान दर्शन करते वक्त दो बदमाशों ने उनके गले से सोने की चेन तोड़ ली. पीड़ित ने थाना गोवर्धन में मुकदमा पंजीकृत कराया. पुलिस ने जांच में जब सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो पता चला कि बावरिया गिरोह के सदस्य मुकेश बाबरिया और सुरेश बावरिया ने घटना को अंजाम दियाहै. इसके बाद पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, जब पुलिस बदमाशों को लेकर माल की बरामदगी के लिए माल छिपाए गए स्थान पर पहुंची तो पहले से छिपाए गए तमंचे से मुकेश ने पुलिस के ऊपर हमला बोल दिया. वहीं, जब पुलिस ने फायर किया तो गोली लगने से मुकेश घायल हो गया.
एसपी देहात त्रिगुण बिसेन ने बताया कि गोवर्धन थाना क्षेत्र के अंतर्गत मानसी गंगा मंदिर पर एक श्रद्धालु की दर्शन करते वक्त सोने की चेन तोड़ ली गई थी. सीसीटीवी से यह पहचान की गई कि दो आरोपी जिनका नाम मुकेश बाबरिया और सुरेश बावरिया है. इनके द्वारा सोने की चेन तोड़ी गई थी. पुलिस ने इन दोनों को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद इनकी बताई हुई जगह पर जब पुलिस दोनों बदमाशों को माल बरामदगी के लिए ले गई तो राधा कुंड बाईपास के करीब एक प्लॉट की चारदीवारी में इनके द्वारा जो चेन बेची गई थी, उसका पैसा और इनका तमंचा रखा हुआ था.
मौका मिलते ही छिपाए गए तमंचे से मुकेश ने पुलिस पर फायर करके भागने का प्रयास किया. पुलिस ने भी आत्मरक्षा में गोली चलाई. इसके चलते एक गोली मुकेश के पैर में लगी है. मौके से एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस बरामद हुआ है. मुकेश के दूसरे साथी सुरेश से भी नकद पैसों के अलावा एक तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है. मुकेश को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यह भी पढ़ें: प्रॉपर्टी डीलर को अगवा करने का मामला, अतीक अहमद व बेटे उमर पर आरोप तय