मथुरा: मगोर्रा थाना क्षेत्र में महिला के साथ हुई छेड़छाड़ और लूट की शिकायत पर पहुंची पुलिस के साथ आरोपियों के परिजनों और ग्रामीणों ने जमकर मारपीट की थी. इस दौरान कुछ ग्रामीणों ने पुलिस की पंप एक्शन गन भी छीन ली थी. घटना के बाद से ही आरोपी फरार चल रहे थे. इसमें से कुछ आरोपियों को पुलिस ने पूर्व में ही गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद इनको जेल भेज दिया गया था. वहीं, दो आरोपियों को शुक्रवार रात हुई मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों आरोपियों पर पुलिस ने इनाम घोषित किया हुआ था. जैसे ही पुलिस को सूचना मिली कि दोनों इनामी बदमाश किसी अन्य घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे हैं तो पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दोनों को गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगी और दूसरे के हाथ में गोली लगी. तीसरा बदमाश भागने में सफल रहा.
एसपी देहात त्रिगुण बिसेन ने बताया कि एक फरवरी 2023 को जब थाना मगोर्रा पुलिस गांव में दबिश देने गई थी तो इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस के साथ मारपीट की और पुलिस से पंप एक्शन गन लूट ली थी. इसके संदर्भ में मुकदमा दर्ज हुआ था. शुक्रवार को पुलिस को सूचना मिली कि जो लालपुर बंबा रोड है, इस पर वांछित अभियुक्त किसी अन्य वारदात को अंजाम देने की फिराक में आने वाले हैं. इस सूचना पर थाना मगोर्रा पुलिस और एसओजी की टीम ने उस स्थान पर चेकिंग शुरू की.
पुलिस को एक बाइक पर तीन लोग आते हुए दिखाई दिए को उनको रोकने का इशारा किया गया. इस दौरान बाइक सवार लोगों ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया. जब पुलिस ने आत्मरक्षा में फायर किया तो एक बदमाश नरेंद्र के पैर में और दूसरे बदमाश नरेश के हाथ में गोली लगी. दोनों बदमाशों पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था. इनका एक अन्य साथी विष्णु मौके से फरार हो गया. घायल बदमाशों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. मौके से एक बाइक, दो कट्टे, कारतूस और महिला का लूटा हुआ मंगलसूत्र बरामद हुआ है.
यह भी पढ़ें: Murder In Meerut : बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर मेडिकल स्टोर संचालक की ली जान