मथुराः जीआरपी मथुरा और सर्विलांस टीम को सोमवार देर रात बड़ी सफलता हाथ लगी. जीआरपी की टीम ने मुठभेड़ में वांछित चल रहे 50 हजार रुपये के अन्तर्राज्यीय बदमाश को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया. मथुरा में मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से बदमाश घायल हो गया. उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
एसपी जीआरपी मोहम्मद मुस्ताक ने बताया कि रेलवे स्टेशन के आउटर एरिया में जो अपराध होते हैं. वहां पर अपराध के नियंत्रण के लिए विशेष अभियान चलाया गया था. इसी दौरान जीआरपी मथुरा के कोटा आउटर एरिया पर टीम संदिग्धों की चेकिंग कर रही थी. तभी वहां पर दो और संदिग्ध दिखाई पड़े. इनको टीम ने चेकिंग के लिए रोका, लेकिन वो रुके नहीं और फायरिंग शुरू कर दी. आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक संदिग्ध के पैर में गोली लग गयी और वो घायल हो गया. वहीं, दूसरा संदिग्ध फरार हो गया. घायल संदिग्ध को टीम ने उपचार के लिए मथुरा जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
एसपी जीआरपी के अनुसार, पकड़े गये संदिग्ध का नाम प्रदीप सिंधी है, जो मथुरा जीआरपी का 50 हजार रुपए का इनामी बदमाश है और यह डकैती में वांछित था. यह लगातार फरार चल रहा था. इसका एक संगठित गिरोह है, जो पूर्व नियोजित तरीके से दिल्ली से दक्षिण के राज्यों की ओर जाने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों में रिजर्वेशन कराते थे और अलग-अलग राज्यों की यात्रा करते थे. इसी दौरान ट्रेनों में चैन पुलिंग करके उसे रोकते थे और लूट और डकैती जैसी घटनाएं को अंजाम देते थे. गिरफ्तार अभियुक्त के पास से एक तमंचा, कारतूस, मोबाइल फोन और कुछ ज्वेलरी बरामद हुई है. इसके फरार साथी की तलाश की जा रही है. जल्द ही उसे और इनके पूरे गिरोह को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः वन्य जीव का शिकार करने वाले दो शिकारी मुठभेड़ में गिरफ्तार, दो अन्य चकमा देकर फरार