मथुराः जिले के थाना बरसाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली. गुरुवार को पुलिस ने मुठभेड़ में अंतर्राज्यीय गैंग के 3 शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने मौके से दो तमंचे, कारतूस और लूट की बाइक बरामद की. पकड़े गए बदमाशों में से एक बदमाश शेरगढ़ थाना क्षेत्र का रहने वाला है. वहीं, दो मथुरा के हाईवे थाना क्षेत्र के निवासी हैं.
क्षेत्राधिकारी गोवर्धन राम मोहन शर्मा ने बताया कि थाना बरसाना पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ दिन पूर्व गोवर्धन छाता रोड पर जिन बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था, वह तीनों बदमाश एक बार फिर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले हैं. वह नरी सेमरी से जंगल के रास्ते होते हुए साहर की तरफ जाने वाले थे. सूचना पर बरसाना पुलिस ने मौके पर चेकिंग शुरू कर दी.
क्षेत्राधिकारी के अनुसार, कुछ देर बाद वहां नरी की तरफ से दो मोटरसाइकिल आती हुई दिखी. पुलिस ने इन्हें रुकने का इशारा किया. इसके बाद दोनों बाइक पर सवार 3 व्यक्ति पुलिस को देखकर वापस भागने लगे. हड़बड़ाहट में उनकी मोटरसाइकिल असंतुलित होकर गिर गई. इसके बाद उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. बदले में पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की. इसमें एक बदमाश रामकिशन निवासी थाना शेरगढ़ घायल हो गया. वहीं, टीम ने दो अन्य बदमाश घनश्याम और कृष्णा निवासी थाना हाईवे को भी गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ेंः गोंडा में किराना व्यापारी को लूटने वाले 4 बदमाश गिरफ्तार