ETV Bharat / state

मथुरा में झूठी निकली 3 लाख की लूट, गैस एजेंसी मालिक का भतीजा गिरफ्तार - मथुरा में झूठी लूट की घटना

मथुरा जनपद के थाना जमुनापार (Jamunapar police station area) में दिनदहाड़े बाइक सवार से तीन लाख रुपये की लूट हो गयी थी. पुलिस ने आरोपी युवक जो कि गैस एजेंसी के मालिक का रिश्ते में भतीजा लगता है. उसे तीन लाख रूपये के साथ गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर दिया.

मथुरा में गैस एजेंसी के कर्मचारी से लूट की घटना का खुलासा करते हुए एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह
मथुरा में गैस एजेंसी के कर्मचारी से लूट की घटना का खुलासा करते हुए एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह
author img

By

Published : Oct 17, 2022, 9:10 PM IST

मथुराः जनपद में 15 अक्टूबर 2022 को जमुनापार थाना क्षेत्र (Jamunapar police station area) में हुई लाखों रुपए की लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में गैस एजेंसी के कर्मचारी को ही झूठी लूट की घटना रचने के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार गैस एजेंसी कर्मचारी ने पुलिस को गुमराह करते हुए झूठी लूट की घटना को रचा था.

जानकारी देते हुए एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह (SP City Martand Prakash Singh) ने बताया कि थाना जमुनापार क्षेत्र में दिनांक 15 को आदित्य चंद्रा जो गैस एजेंसी के मालिक हैं. उनके द्वारा सूचना दी गई कि उनका कर्मचारी आकाश जो बैंक में तीन लाख रुपए जमा कराने के लिए जा रहा था. रास्ते में कार सवार तीन बदमाशों ने हथियारों के बल पर उसके साथ लूट की घटना को अंजाम दिया है. इस सूचना पर थाना जमुनापार पर अभियोग पंजीकृत किया गया था. जिसके बाद घटना के खुलासे के लिए पुलिस की कई टीमें लगाई गई थी. जिसमें सर्विलांस ,स्वाट और थाना जमुना पार पुलिस की टीमें लगी हुई थी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के अंदर ही इस घटना का खुलासा कर दिया.

एसपी सिटी ने बताया कि जो कर्मचारी आकाश बैंक में पैसे जमा करने के लिए जा रहा था. इतने सारे पैसों को उसको देखकर लालच आ गया था. उसने उस पैसे को अपने एक ने परिचित के यहां रख दिया. इसके बाद पुलिस को गुमराह करने के लिए वह बैंक तक गया. वापस आकर उसने बताया कि रास्ते में उसके साथ लूट हो गई है. अभियुक्त आकाश को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने उसके पास से पूरे तीन लाख बरामद कर लिए गए हैं. अभियुक्त को जेल भेजा जा रहा है. इससे पहले भी यह अपने मालिक के पैसे जमा कराता रहा है. यह पिछले डेढ़ महीने से उस एजेंसी पर काम कर रहा था. अभियुक्त गैस एजेंसी के मालिक का रिश्ते में भतीजा लगता है.

यह भी पढ़ें- 40 हजार में दूसरे की जगह दे रहे थे PET परीक्षा, दो सॉल्वर गिरफ्तार

मथुराः जनपद में 15 अक्टूबर 2022 को जमुनापार थाना क्षेत्र (Jamunapar police station area) में हुई लाखों रुपए की लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में गैस एजेंसी के कर्मचारी को ही झूठी लूट की घटना रचने के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार गैस एजेंसी कर्मचारी ने पुलिस को गुमराह करते हुए झूठी लूट की घटना को रचा था.

जानकारी देते हुए एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह (SP City Martand Prakash Singh) ने बताया कि थाना जमुनापार क्षेत्र में दिनांक 15 को आदित्य चंद्रा जो गैस एजेंसी के मालिक हैं. उनके द्वारा सूचना दी गई कि उनका कर्मचारी आकाश जो बैंक में तीन लाख रुपए जमा कराने के लिए जा रहा था. रास्ते में कार सवार तीन बदमाशों ने हथियारों के बल पर उसके साथ लूट की घटना को अंजाम दिया है. इस सूचना पर थाना जमुनापार पर अभियोग पंजीकृत किया गया था. जिसके बाद घटना के खुलासे के लिए पुलिस की कई टीमें लगाई गई थी. जिसमें सर्विलांस ,स्वाट और थाना जमुना पार पुलिस की टीमें लगी हुई थी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के अंदर ही इस घटना का खुलासा कर दिया.

एसपी सिटी ने बताया कि जो कर्मचारी आकाश बैंक में पैसे जमा करने के लिए जा रहा था. इतने सारे पैसों को उसको देखकर लालच आ गया था. उसने उस पैसे को अपने एक ने परिचित के यहां रख दिया. इसके बाद पुलिस को गुमराह करने के लिए वह बैंक तक गया. वापस आकर उसने बताया कि रास्ते में उसके साथ लूट हो गई है. अभियुक्त आकाश को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने उसके पास से पूरे तीन लाख बरामद कर लिए गए हैं. अभियुक्त को जेल भेजा जा रहा है. इससे पहले भी यह अपने मालिक के पैसे जमा कराता रहा है. यह पिछले डेढ़ महीने से उस एजेंसी पर काम कर रहा था. अभियुक्त गैस एजेंसी के मालिक का रिश्ते में भतीजा लगता है.

यह भी पढ़ें- 40 हजार में दूसरे की जगह दे रहे थे PET परीक्षा, दो सॉल्वर गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.