मथुरा: सपा कार्यकर्ताओं ने मथुरा में बने नए कार्यालय में चोरी से बिजली का उपयोग करने का आरोप भाजपा पर लगाया है. कार्यकर्ताओं ने इस संबंध में जिलाधिकारी कार्यालय पर ज्ञापन सौंपा और जल्द से जल्द मामला दर्ज करने की मांग की. साथ ही कहा कि अगर मामला दर्ज नहीं किया गया तो जितने भी गरीबों, मजदूरों पर बिजली चोरी के मामले दर्ज हैं, उन्हें वापस लिया जाए.
आपको बता दें कि NH2 पर भाजपा के नए कार्यालय पुष्पांजलि उपवन का हाल ही में निर्माण हुआ है. सपा कार्यकर्ताओं का आरोप है कि निर्माण शुरू होने से पूरा होने तक कटिया डालकर बिजली चोरी की गई हैं. प्रशासन और विभाग के अधिकारी भाजपा के इतने दबाव में हैं कि वह उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर पा रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ गरीब किसान और छोटे व्यापारियों के खिलाफ लगातार बिजली चोरी के फर्जी मुकदमे जनपद में लिखाये जा रहे हैं.
सपा का आरोप है कि भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में हो रहे बिजली चोरी के मामले अभी तक प्रशासन की तरफ से कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है. अभी तक मथुरा के अधिकारी आंखें मूंदे हुए बैठे हुए हैं. इधर जिले भर में बिजली चोरी रोकने जाने के लिए विभाग की ओर से अभियान भी चलाया जा रहा है, बकाया वसूली की जा रही है, लेकिन पुष्पांजलि उपवन में 50 लाख रुपए की लागत से बने कार्यालय में कटिया डालकर की जा रही बिजली चोरी पर किसी की नजर नहीं पड़ी है.