ETV Bharat / state

मोबाइल पर गेम खेलते हुए कार में लॉक हुआ इकलौता बेटा, दम घुटने से मौत - मथुरा समाचार

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां एक 8 वर्षीय मासूम बच्चा कार के अंदर मोबाइल पर गेम खेल रहा था. इसी दौरान कार लॉक हो गई, जिससे उसकी दम घुटकर मौत हो गई. मामला रिफाइनरी थाना क्षेत्र का है.

child dies due to suffocation  dam ghutne se maut  eight year old child dies  child dies in car  mathura latest news  mathura news in hindi  बरारी गांव  रिफाइनरी थाना क्षेत्र  दम घुटने से मौत  कार में दम घुटने से बच्चे की मौत  मोबाइल पर गेम  मथुरा की बड़ी खबरें  8 वर्षीय मासूम की मौत  मथुरा समाचार
कार में दम घुटने से बच्चे की मौत.
author img

By

Published : Jun 18, 2021, 2:21 PM IST

Updated : Jun 18, 2021, 2:27 PM IST

मथुरा: जिले के रिफाइनरी थाना क्षेत्र से एक हृदय विदारक घटना सामने आई है. यहां 8 वर्षीय मासूम की कार लॉक हो जाने के चलते दम घुटने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मासूम कार में बैठकर मोबाइल पर गेम खेल रहा था. इसी दौरान कार लॉक हो गई और दम घुटने से मासूम की मौत हो गई.

child dies due to suffocation  dam ghutne se maut  eight year old child dies  child dies in car  mathura latest news  mathura news in hindi  बरारी गांव  रिफाइनरी थाना क्षेत्र  दम घुटने से मौत  कार में दम घुटने से बच्चे की मौत  मोबाइल पर गेम  मथुरा की बड़ी खबरें  8 वर्षीय मासूम की मौत  मथुरा समाचार
मासूम कृष्णा.

घटना की जानकारी लगने के बाद आनन-फानन में परिजन मासूम को उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन वहां डॉक्टरों द्वारा मासूम को मृत घोषित कर दिया गया.

क्या है पूरा मामला

दरअसल, रिफाइनरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव बरारी के रहने वाले रिंकू अग्रवाल और उनके भाई गिरीश अग्रवाल की किराना की दुकान है. बुधवार शाम दोनों भाई अपनी दुकान को बंद कर घर लौटे. इस दौरान घर लौटते ही रिंकू के 8 वर्षीय पुत्र कृष्णा ने अपने पिता का मोबाइल गेम खेलने के लिए ले लिया और वह गेम खेलने लगा. रात में जब परिवार के सदस्य सोने जाने वाले थे तो उसी दौरान मासूम कृष्णा उन्हें कहीं दिखाई नहीं दिया, जिसके बाद परिजन घबरा गए और वह कृष्णा की खोज में जुट गए. देर रात परिजनों को कृष्णा कार के अंदर बेहोशी की हालत में मिला.

कार में दम घुटने से मासूम की मौत.

परिजन आनन-फानन में कृष्णा को उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया. कार लॉक हो जाने के चलते मासूम कृष्णा की कार में दम घुटने के कारण मौत हो गई.

चार बहनों के बाद पैदा हुआ था मासूम

कृष्णा चार बहनों के बाद पैदा हुआ था, इसलिए घर में सबका लाडला था. रिंकू अग्रवाल के 5 बच्चे हैं. चार बेटियां होने के बाद कृष्णा के पैदा होने से घर में खुशियां आई थी. घर में सबसे छोटा कृष्णा था, इसलिए सबसे ज्यादा परिवार का लाड प्यार कृष्णा पर था. अपने लाडले की मौत के बाद परिवार में मातम छाया हुआ है.

इसे भी पढ़ें: 60 मेडल जीतने वाला विश्व कराटे चैंपियन हरिओम अब चाय बेचने को मजबूर

मातम में बदली खुशियां

रिंकू के भाई गिरीश ने करीब 2 माह पहले ही जिस कार में कृष्णा की दम घुटने से मौत हुई, वह खरीदी थी. कार घर में आने से पूरे परिवार में खुशी का माहौल था, लेकिन अब लाडले की मौत के बाद पूरे घर में मातम छाया हुआ है.

मथुरा: जिले के रिफाइनरी थाना क्षेत्र से एक हृदय विदारक घटना सामने आई है. यहां 8 वर्षीय मासूम की कार लॉक हो जाने के चलते दम घुटने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मासूम कार में बैठकर मोबाइल पर गेम खेल रहा था. इसी दौरान कार लॉक हो गई और दम घुटने से मासूम की मौत हो गई.

child dies due to suffocation  dam ghutne se maut  eight year old child dies  child dies in car  mathura latest news  mathura news in hindi  बरारी गांव  रिफाइनरी थाना क्षेत्र  दम घुटने से मौत  कार में दम घुटने से बच्चे की मौत  मोबाइल पर गेम  मथुरा की बड़ी खबरें  8 वर्षीय मासूम की मौत  मथुरा समाचार
मासूम कृष्णा.

घटना की जानकारी लगने के बाद आनन-फानन में परिजन मासूम को उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन वहां डॉक्टरों द्वारा मासूम को मृत घोषित कर दिया गया.

क्या है पूरा मामला

दरअसल, रिफाइनरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव बरारी के रहने वाले रिंकू अग्रवाल और उनके भाई गिरीश अग्रवाल की किराना की दुकान है. बुधवार शाम दोनों भाई अपनी दुकान को बंद कर घर लौटे. इस दौरान घर लौटते ही रिंकू के 8 वर्षीय पुत्र कृष्णा ने अपने पिता का मोबाइल गेम खेलने के लिए ले लिया और वह गेम खेलने लगा. रात में जब परिवार के सदस्य सोने जाने वाले थे तो उसी दौरान मासूम कृष्णा उन्हें कहीं दिखाई नहीं दिया, जिसके बाद परिजन घबरा गए और वह कृष्णा की खोज में जुट गए. देर रात परिजनों को कृष्णा कार के अंदर बेहोशी की हालत में मिला.

कार में दम घुटने से मासूम की मौत.

परिजन आनन-फानन में कृष्णा को उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया. कार लॉक हो जाने के चलते मासूम कृष्णा की कार में दम घुटने के कारण मौत हो गई.

चार बहनों के बाद पैदा हुआ था मासूम

कृष्णा चार बहनों के बाद पैदा हुआ था, इसलिए घर में सबका लाडला था. रिंकू अग्रवाल के 5 बच्चे हैं. चार बेटियां होने के बाद कृष्णा के पैदा होने से घर में खुशियां आई थी. घर में सबसे छोटा कृष्णा था, इसलिए सबसे ज्यादा परिवार का लाड प्यार कृष्णा पर था. अपने लाडले की मौत के बाद परिवार में मातम छाया हुआ है.

इसे भी पढ़ें: 60 मेडल जीतने वाला विश्व कराटे चैंपियन हरिओम अब चाय बेचने को मजबूर

मातम में बदली खुशियां

रिंकू के भाई गिरीश ने करीब 2 माह पहले ही जिस कार में कृष्णा की दम घुटने से मौत हुई, वह खरीदी थी. कार घर में आने से पूरे परिवार में खुशी का माहौल था, लेकिन अब लाडले की मौत के बाद पूरे घर में मातम छाया हुआ है.

Last Updated : Jun 18, 2021, 2:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.