ETV Bharat / state

मथुरा में गिरफ्तार पीएफआई सदस्यों से ईडी करेगी पूछताछ

मथुरा के अस्थायी जेल में बंद पीएफआई के चार सदस्यों से पूछताछ करने के लिए सीजेएम कोर्ट से अनुमति मांगी गई. मंगलवार दोपहर बाद सीजेएम कोर्ट ने पीएफआई के सदस्यों से पूछताछ करने की अनुमति दे दी. पूछताछ करने के लिए कोर्ट द्वारा समयसीमा निर्धारित नहीं की गई. ईडी की टीम जब तक चाहे आरोपियों से पूछताछ कर सकती है.

मथुरा में गिरफ्तार पीएफआई सदस्यों ईडी करेगी पूछताछ
मथुरा में गिरफ्तार पीएफआई सदस्यों ईडी करेगी पूछताछ
author img

By

Published : Oct 13, 2020, 5:16 PM IST

Updated : Oct 13, 2020, 5:25 PM IST

मथुरा: लखनऊ से ईडी की टीम सोमवार को मथुरा पहुंची. अस्थायी जेल में बंद पीएफआई के चार सदस्यों से पूछताछ करने के लिए सीजेएम कोर्ट से अनुमति मांगी गई है, लेकिन मंगलवार दोपहर बाद सीजेएम कोर्ट ने पीएफआई के सदस्यों से पूछताछ करने की अनुमति दे दी. आरोपियों से पूछताछ करने के लिए कोर्ट द्वारा समयसीमा निर्धारित नहीं की गई. जब तक चाहे ईडी की टीम आरोपियों से पूछताछ कर सकती हैं. कुछ ही देर बाद ईडी की टीम अस्थायी जेल में बंद आरोपियों से पूछताछ करने के लिए रवाना होगी.

मीडिया से बातचीत करते सीजेएम कोर्ट के एपीओ.
पिछले दिनों जनपद के मांट टोल प्लाजा पर पीएफआई के चार सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. इनके पास से लैपटॉप, मोबाइल, जस्टिस फॉर हाथरस पंपलेट बरामद हुए थे. पुलिस ने चारों पीएफआई के सदस्यों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया था. सोमवार की सुबह ईडी के डिप्टी डायरेक्टर विनय कुमार के नेतृत्व में 12 सदस्य टीम मथुरा पहुंची और सीजेएम कोर्ट ने मंगलवार दोपहर बाद आरोपियों से पूछताछ करने की अनुमति दे दी. ईडी की टीम जब तक चाहे तब तक आरोपियों से पूछताछ कर सकती है.


पुलिस द्वारा पकड़े गए चारों आरोपी अतीकुर रहमान, आलम, सिदिक और मसूद के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधियां अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करके 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. पकड़े गए चारों अभियुक्त उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर, रामपुर, बहराइच, सिदीक केरल के चरोर मलपपुरम का निवासी है. ये चारों हाथरस में जाकर सांप्रदायिक हिंसा कराना चाहते थे.

सीजेएम कोर्ट के एपीओ बृजमोहन सिंह ने बताया कि लखनऊ से ईडी की टीम सोमवार को मथुरा पहुंची और पीएफआई के सदस्यों से पूछताछ करने की अनुमति मांगी गई थी. कोर्ट ने मंगलवार दोपहर बाद आरोपियों से पूछताछ की अनुमति दे दी है.

मथुरा: लखनऊ से ईडी की टीम सोमवार को मथुरा पहुंची. अस्थायी जेल में बंद पीएफआई के चार सदस्यों से पूछताछ करने के लिए सीजेएम कोर्ट से अनुमति मांगी गई है, लेकिन मंगलवार दोपहर बाद सीजेएम कोर्ट ने पीएफआई के सदस्यों से पूछताछ करने की अनुमति दे दी. आरोपियों से पूछताछ करने के लिए कोर्ट द्वारा समयसीमा निर्धारित नहीं की गई. जब तक चाहे ईडी की टीम आरोपियों से पूछताछ कर सकती हैं. कुछ ही देर बाद ईडी की टीम अस्थायी जेल में बंद आरोपियों से पूछताछ करने के लिए रवाना होगी.

मीडिया से बातचीत करते सीजेएम कोर्ट के एपीओ.
पिछले दिनों जनपद के मांट टोल प्लाजा पर पीएफआई के चार सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. इनके पास से लैपटॉप, मोबाइल, जस्टिस फॉर हाथरस पंपलेट बरामद हुए थे. पुलिस ने चारों पीएफआई के सदस्यों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया था. सोमवार की सुबह ईडी के डिप्टी डायरेक्टर विनय कुमार के नेतृत्व में 12 सदस्य टीम मथुरा पहुंची और सीजेएम कोर्ट ने मंगलवार दोपहर बाद आरोपियों से पूछताछ करने की अनुमति दे दी. ईडी की टीम जब तक चाहे तब तक आरोपियों से पूछताछ कर सकती है.


पुलिस द्वारा पकड़े गए चारों आरोपी अतीकुर रहमान, आलम, सिदिक और मसूद के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधियां अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करके 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. पकड़े गए चारों अभियुक्त उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर, रामपुर, बहराइच, सिदीक केरल के चरोर मलपपुरम का निवासी है. ये चारों हाथरस में जाकर सांप्रदायिक हिंसा कराना चाहते थे.

सीजेएम कोर्ट के एपीओ बृजमोहन सिंह ने बताया कि लखनऊ से ईडी की टीम सोमवार को मथुरा पहुंची और पीएफआई के सदस्यों से पूछताछ करने की अनुमति मांगी गई थी. कोर्ट ने मंगलवार दोपहर बाद आरोपियों से पूछताछ की अनुमति दे दी है.

Last Updated : Oct 13, 2020, 5:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.