मथुरा : गोवर्धन थाना क्षेत्र के परिक्रमा मार्ग में एक नशेड़ी सिपाही ने सरकारी राइफल से शराब के ठेके पर फायरिंग कर दी. ठेके पर फायरिंग होने से हड़कंप मच गया. सूचना मिलने पर पहुंची नशेड़ी सिपाही को गोवर्धन थाने लेकर आई, जहां पुलिस अधिकारियों ने उसे डॉक्टरी परीक्षण के लिए गोवर्धन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया.
क्या है मामला
- चुनाव ड्यूटी संपन्न कराने के बाद सिपाही गौरव चौधरी पुलिस लाइन आमद कराने के लिए गया था.
- आमद कराने के बाद वहां से गोवर्धन थाने आ रहा था.
- तभी परिक्रमा मार्ग में शराब के ठेके पर उसने जमकर शराब पी ली.
- शराब के नश में गौरव ने अपनी सरकारी राइफल से फायरिंग कर दी.
- ठेके पर फायरिंग होने से हड़कंप मच गया.
- आनन-फानन में लोगों ने इसकी सूचना पुलिस की.
- सूचना मिलने पर पुलिस नशेड़ी सिपाही गौरव को गोवर्धन थाने लेकर आई.
- यहां पुलिस अधिकारियों ने उसे डॉक्टरी परीक्षण के लिए भेज दिया.
चंद्रपाल और गौरव चौधरी नाम के दो व्यक्तियों को लेकर पुलिस आई थी. दोनों का मेडिकल परीक्षण किया गया है. दोनों को कोई इंजरी नहीं थी, लेकिन शरीर में अल्कोहल की मात्रा पाई गई है. डॉक्टरी परीक्षण करने के बाद दोनों को पुलिस कर्मियों के साथ भेज दिया गया.
-सतीश कुमार, डॉक्टर, गोवर्धन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र