मथुरा: नटखट कन्हैया श्री कृष्ण भगवान के जन्मोत्सव की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. श्री कृष्ण जन्मस्थान पर विशेष तैयारियां की जा रही हैं. इसी क्रम में जन्मस्थान में भगवान कृष्ण को सोने-चांदी जड़ित पोशाक अर्पित की गई. जन्मोत्सव पर कान्हा मृगांक कौमुदी पोशाक में अद्भुत दर्शन देते नजर आएंगे. इस बार ठाकुर जी पुष्य तेजोमहल बंगले में विराजमान होंगे.
बांके बिहारी के चरणों में अर्पण की मुंबइया पोशाक
जन्मोत्सव को लेकर श्री कृष्ण सेवा संस्थान ने ठाकुर जी के लिए विशेष पोशाक तैयार कराई है. मुंबई के कारीगरों ने 3 महीने में इस खास पोशाक को तैयार किया है. सोने-चांदी से जड़ित ठाकुर जी की भव्य पोशाक पोशाक ढोल नगाड़ों के साथ मंदिर परिसर में लाई गई. इसके बाद पूरे विधि-विधान के साथ बांके बिहारी के चरणों में पोशाक का अर्पण किया गया.
ठाकुर जी सोने चांदी से जड़ित भव्य पोशाक धारण करेंगे. पुष्य तेजोमहल बंगले में विराजमान बांके बिहारी मृगांक कौमुदी पोशाक पहनेंगे, जिससे श्रद्धालुओं को अद्भुत दर्शन हों. साथ ही भगवान को किसी की नजर न लगे. भक्तों की श्रद्धा को देखते हुए हर साल इस तरह की विशेष पोशाक तैयार कराई जाती है.
-गोपेश्वर नाथ चतुर्वेदी, उपाध्यक्ष, जन्मभूमि सेवा संस्थान