ETV Bharat / state

मथुरा: दिनदहाड़े दो लोगों की गोली मारकर हत्या - मथुरा में डबल मर्डर

मथुरा में दिनदहाड़े दो लोगों की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. वहीं गोलीबारी में एक व्यक्ति घायल हो गया है जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

mathura
जांच करती पुलिस.
author img

By

Published : Jun 22, 2020, 12:33 PM IST

मथुरा: जनपद नगर कोतवाली क्षेत्र छत्ता बाजार इलाके में दिनदहाड़े दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इलाके में इस वारदात से हड़कंप मच गया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. गोली लगने से एक व्यक्ति भी घायल हुआ है. घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है, लेकिन अभी तक घटना का कारण कुछ पता नहीं चल सका है.

मथुरा में डबल मर्डर का मामला.

छता बाजार इलाके के भीकचंद गली में रहने वाले बसंत लाल आज सुबह महादेव मंदिर में जल चढ़ाने के लिए जा रहे थे. तभी अज्ञात व्यक्ति ने उनपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी. गोली लगने से 50 वर्षीय बसंत लाल की मौत हो गई. बीच-बचाव करने पहुंचे सुंदरलाल और केदारनाथ को भी गोलियां लगीं. दोनों घायलों को आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने सुंदरलाल को मृत घोषित कर दिया. जबकि केदारनाथ का गंभीर हालत में इलाज जारी है. मौके पर पुलिस फोर्स तैनात की गई है.

मामले की जांच कर रही पुलिस
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि सुबह छत्ता बाजार इलाके में गोलीकांड की सूचना मिली है, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हुई है. दो लोगों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसमें से एक को डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया. वहीं एक की हालत बेहद नाजुक है. इस सिलसिले में पूछताछ की जा रही है, जल्दी हत्यारोपी पकड़ लिए जाएंगे.

मृतक के भाई का बयान
मृतक का भाई नंद लाल चतुर्वेदी ने बताया कि सुबह बसंत लाल मंदिर में जल चढ़ाने के लिए जा रहे थे, तभी शिव नाम के व्यक्ति ने गोली मारकर हत्या कर दी. उसने बताया कि उसके भाई का किसी से कोई विवाद नहीं था.

मथुरा: जनपद नगर कोतवाली क्षेत्र छत्ता बाजार इलाके में दिनदहाड़े दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इलाके में इस वारदात से हड़कंप मच गया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. गोली लगने से एक व्यक्ति भी घायल हुआ है. घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है, लेकिन अभी तक घटना का कारण कुछ पता नहीं चल सका है.

मथुरा में डबल मर्डर का मामला.

छता बाजार इलाके के भीकचंद गली में रहने वाले बसंत लाल आज सुबह महादेव मंदिर में जल चढ़ाने के लिए जा रहे थे. तभी अज्ञात व्यक्ति ने उनपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी. गोली लगने से 50 वर्षीय बसंत लाल की मौत हो गई. बीच-बचाव करने पहुंचे सुंदरलाल और केदारनाथ को भी गोलियां लगीं. दोनों घायलों को आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने सुंदरलाल को मृत घोषित कर दिया. जबकि केदारनाथ का गंभीर हालत में इलाज जारी है. मौके पर पुलिस फोर्स तैनात की गई है.

मामले की जांच कर रही पुलिस
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि सुबह छत्ता बाजार इलाके में गोलीकांड की सूचना मिली है, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हुई है. दो लोगों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसमें से एक को डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया. वहीं एक की हालत बेहद नाजुक है. इस सिलसिले में पूछताछ की जा रही है, जल्दी हत्यारोपी पकड़ लिए जाएंगे.

मृतक के भाई का बयान
मृतक का भाई नंद लाल चतुर्वेदी ने बताया कि सुबह बसंत लाल मंदिर में जल चढ़ाने के लिए जा रहे थे, तभी शिव नाम के व्यक्ति ने गोली मारकर हत्या कर दी. उसने बताया कि उसके भाई का किसी से कोई विवाद नहीं था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.