मथुरा: जिले के पोस्टमार्टम हाउस पर डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही देखने को मिल रही है. 12 घंटे से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी परिजनों को डॉक्टरों का इंतजार करना पड़ रहा है. यहां डॉक्टर समय पर नहीं पहुंचते और न ही समय से शवों का पोस्टमार्टम हो पाता है. पूरे मामले पर आला अधिकारियों ने चुप्पी साध रखी है.
क्या है मामला
- मथुरा जनपद के पोस्टमार्टम हाउस पर अलग-अलग से हादसे में मृत नौ लोगों के शव रखे हुए हैं.
- वहीं दोपहर बारह बजे तक पोस्टमार्टम हाउस पर कोई डॉक्टर नहीं पहुंच पाया.
- मृतक के परिजनों का कहना है कि कल रात से ही शव पोस्टमार्टम हाउस पर रखे हुए हैं.
- सुबह आठ बजे डॉक्टरों की ड्यूटी लगती है, लेकिन पोस्टमार्टम हाउस पर डॉक्टर तो दूर, कर्मचारियों के कार्यालय पर भी ताला लगा हुआ है.
- वहीं पूरे मामले पर सीएमओ से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने कुछ भी कहने से मना कर दिया.