मथुरा: जनपद में जिलाधिकारी सर्वज्ञ राम मिश्रा ने एसडीएम राजीव उपाध्याय के खिलाफ कार्रवाई की है. कार्रवाई करते हुए जिलाधिकारी ने एसडीएम राजीव उपाध्याय से एआरओ पद के अतिरिक्त कार्यभार को वापस लेने के आदेश जारी किए. जिलाधिकारी सर्वज्ञ राम मिश्रा ने यह कार्रवाई आठ दिन पूर्व एसडीएम राजीव उपाध्याय के वायरल हुए ऑडियो के आधार पर की. दरअसल, इस वायरल ऑडियो में राजीव उपाध्याय द्वारा आरोप लगाया गया था कि जब वह वृंदावन क्षेत्र के सकराया और जहांगीरपुर गांव में जमीन की पैमाइश करने गए थे तो भू-माफिया ने उन्हें धमकाया था. इस ऑडियो की जांच में राजीव उपाध्याय के आरोप गलत पाए गए.
दरअसल, वृंदावन क्षेत्र के सकराया और जहांगीरपुर में 39 एकड़ जमीन पर एक भू-माफिया ने अवैध कब्जा कर रखा था, जिसकी शिकायत स्थानीय लोगों ने की थी. इस शिकायत के आधार पर बीते 15 सितंबर को दोपहर के बाद एसडीएम राजीव उपाध्याय सकराया और जहांगीरपुर कस्बे में जांच करने गए थे. जहां एसडीएम राजीव उपाध्याय और स्थानीय लोगों के बीच कहासुनी हो गई थी, जिसमें आरोप लगाया गया कि एसडीएम को भू-माफिया ने धमकी दी है. इसके बाद लेखपाल की तहरीर पर पुलिस ने वृंदावन कोतवाली में भू-माफियाओं के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया था. इस मामले से जुड़ा एक ऑडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.
इसके बाद जिलाधिकारी ने इस मामले की जांच कराने के आदेश दिए थे. मामले की जांच में आरोप गलत पाए गए. जांच में एसडीएम को धमकी मिलने की बजाय डिप्टी कलेक्टर राजीव उपाध्याय द्वारा किसान को धमकाने का आरोप सिद्ध हुआ. जिस पर जिलाधिकारी ने एसडीएम से एआरओ पद के अतिरिक्त कार्यभार को वापस लेने के आदेश दिए हैं.
एसडीएम के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं. उन्हें तत्काल एआरओ पद से हटा दिया गया है और विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं. सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल हुआ था, जिसमें एसडीएम राजीव उपाध्याय ने किसान को भूमाफिया बताकर धमकाने का आरोप लगाया था ,लेकिन आरोप गलत पाए गए इसलिए यह कार्रवाई की गई.
-सर्वज्ञ राम मिश्रा, जिलाधिकारी