मथुराः सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम ने प्रेस वार्ता का आयोजन किया. इस दौरान जिलाधिकारी ने किसानों से अपील की है कि पराली संबंधी समस्या होने पर प्रसाशन का सहयोग ले सकते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि किसी भी किसान ने पराली जलाई है तो मजबूर होकर हमें उसके विरुद्ध कार्रवाई करनी पड़ती है.
जिलाधिकारी सर्वज्ञ राम मिश्र ने जनपद भर के सभी किसानों से अपील की है कि वह प्रशासन की प्रदूषण को कम करने में सहयोग करें. प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि अगर किसान को पराली से संबंधित कोई भी समस्या है तो वह प्रशासन का सहयोग ले सकते हैं. प्रशासन पराली को गौशालाओं में या अन्य स्थानों पर पहुंचने का काम किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- मथुरा: अखिल भारतीय समता फाउंडेशन ने CAA का किया विरोध
पराली जलाने के मामले पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विगत वर्ष 461 पराली जलाने संबंधी मामले समाने आए थे. इस संबंध में ग्राम प्रधानों को नोटिस भी दिया गया था. साथ ही 308 घटनाओं में नोटिस जारी करके जो अर्थदंड थे आरोपित किया गया और उसमें से 92 हजार से भी अधिक की वसूली की गई थी. साथ ही जिलाधिकारी ने बताया कि निरंतर पराली जलाने की पुनरावृत्ति करने पर 18 किसानों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया था.