मथुराः भयंकर सर्दी के मद्देनजर मथुरा जिले में डीएम ने तमाम रैन बसेरों व अलावों की व्यवस्था का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्हें हालात संतुष्टिजनक मिले. कुछ कमियां मिलीं जिन्हें सुधारने के निर्देश दिए.
अचानक पहुंचे अधिकारी
शुक्रवार की देर रात जिलाधिकारी सर्वज्ञ राम मिश्रा, अन्य अधिकारियों के साथ कड़कड़ाती ठंड को देखते हुए रैन बसेरों का औचक निरीक्षण करने के लिए पहुंच गए. इस दौरान जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में जिलाधिकारी ने अन्य अधिकारियों के साथ रैन बसेरों की व्यवस्थाओं को देखा. संबंधित अधिकारियों को कमियां पाए जाने पर आवश्यक दिशा निर्देश दिए. जिलाधिकारी का कहना था कि औचक निरीक्षण का उद्देश्य रैन बसेरे में अगर किसी प्रकार की कोई समस्या है या कोई कमियां हैं तो उन कमियों को दूर करना है. समय-समय पर आवश्यकता अनुसार कंबल भी वितरित किए जा रहे हैं.
मिली साफ-सफाई
जिलाधिकारी सर्वज्ञ राम मिश्रा ने बताया कि रैन बसेरों का हम लोग निरीक्षण कर रहे हैं. निरीक्षण में पाया गया कि साफ-सफाई है. जो लोग रैन बसेरों में विश्राम कर रहे हैं उनसे बातचीत की गई, वह संतुष्ट हैं. आप देख सकते हैं रैन बसेरे के बाहर हीटर भी लगा हुआ है. रजाई आदि पर्याप्त हैं. आवश्यकता अनुसार कंबल का वितरण भी किया जा रहा है.