मथुरा: नकलविहीन परीक्षा कराने को लेकर जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. जनपद में 113 परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से बोर्ड परीक्षाएं कराई जाएंगी. जिला प्रशासन ने सभी स्कूलों का खाका तैयार कर लिया है. साथ ही नकल माफिया सीसीटीवी और राउटर के रडार पर होंगे. किसी भी हालत में जिले में नकल नहीं होने दी जाएगी.
बोर्ड परीक्षाओं को लेकर अधिकारी अलर्ट पर हैं. जिले के अधिकारी बोर्ड परीक्षाओं को लेकर मीटिंग कर रहे हैं. जनपद में 113 परीक्षा केंद्र बोर्ड परीक्षाओं के लिए बनाए गए हैं. इस बार हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा में 39,636 और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में 38,361 छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे. डीआईओएस ने ब्लैक लिस्ट हुए स्कूलों को पुनः परीक्षा केंद्र नहीं बनाया है.
इसे भी पढ़ें- यूपी में कड़ाके की ठंड, आज भी बूंदाबांदी के आसार
उप जिलाधिकारी सुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बोर्ड परीक्षाओं को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए अधिकारियों के साथ बैठक की जा रही है. वहीं स्कूल संचालकों को भी सख्त निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी सूरत में परीक्षा केंद्रों पर नकल नहीं होगी. सभी स्कूल सीसीटीवी और राउटर के रडार पर होंगे.