ETV Bharat / state

Mudiya Purnima Mela: 10 जुलाई से लगेगा मुड़िया मेला, जिला प्रशासन ने की ये व्यवस्थाएं

author img

By

Published : Jul 9, 2022, 5:10 PM IST

मथुरा के गोवर्धन में लगने वाले राजकीय मेले को लेकर जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. जिला प्रशासन ने 10 जुलाई से 15 जुलाई तक लगने वाले इस मेले को लेकर पुख्ता इंतजाम किए हैं.

etv bharat
मुड़िया मेला

मथुराः गिरिराज की नगरी गोवर्धन में लगने वाले राजकीय मेले को लेकर जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. जिला प्रशासन ने 10 जुलाई से 15 जुलाई तक लगने वाले इस मेले को लेकर पुख्ता इंतजाम किए हैं. इस मेले में दूरदराज से लाखों की संख्या में श्रद्धालु 21 किलोमीटर की परिक्रमा लगाने के लिए पहुंचते हैं. हर साल की भांति इस बार भी मेले को लेकर व्यापक इंतजाम और सीसीटीवी कैमरे के साथ वॉच टावर लगाए गए हैं. एक हजार से ज्यादा रोडवेज बस 24 घंटे सड़कों पर दौड़ती नजर आएंगी .

10 जुलाई से प्रारंभ होगा मुड़िया मेला

राजकीय मेला गिरिराज की नगरी गोवर्धन में कल से प्रारंभ हो जाएगा. दूरदराज से लाखों की संख्या में श्रद्धालु यहां पर कमल लगाते हुए नजर आएंगे. अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार मुड़िया मेले में 50 लाख श्रद्धालु परिक्रमा लगाने आ सकते हैं, जिसको लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं. साथ ही रोडवेज बस, सफाई कर्मचारी, मेला परिसर को सुपर जोन और सेक्टरों की व्यवस्था की है. 15 जुलाई तक मुड़िया मेला में श्रद्धालु परिक्रमा लगाने पहुंचेंगे.

एसएसपी अभिषेक यादव
सुरक्षा के व्यापक इंतजाम

21 किलोमीटर की परिक्रमा क्षेत्र को जिला प्रशासन ने 9 सुपर जोन, 25 जोन और 66 सेक्टरों में बांटा गया है. पूरी परिक्रमा क्षेत्र में जिला प्रशासन के सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम रखे गए हैं. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 105 बैरिकेडिंग प्वाइंट और 45 पार्किंग बनाई गई हैं. परिक्रमा मार्ग में संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखने के लिए 76 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. वहीं, जिला प्रशासन ने 52 कोबरा मोटरसाइकिल से भ्रमण करते नजर आएंगे.

पढ़ेंः मथुरा पहुंची सांसद हेमा मालिनी ने 4 विज्ञान प्रयोगशालाओं का किया शिलान्यास

सफाई कर्मी और रोडवेज बसों की व्यवस्था

राजकीय मुड़िया मेले को लेकर 2 दिन पूर्व, कमिश्नर और आईजी ने पूरे परिषद क्षेत्र का भ्रमण किया. राष्ट्रीय मेले में 1,000 से ज्यादा रोडवेज बस और 900 सफाई कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है, जो कि दिन रात मेला स्थल पर सफाई व्यवस्था को देखरेख करेंगे. श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो उसके लिए खोया पाया केंद्र और वॉच टावर भी बनाए गए हैं.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने बताया जनपद के गोवर्धन कस्बे में मुड़िया मेले को लेकर सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं. 9 सुपर जोन, 25 जोन और 66 सेक्टर में पूरा क्षेत्र बांटा गया है. साथ ही 105 बैरियर प्वाइंट बनाए गए हैं. श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग पार्किंग व्यवस्थाएं की गई हैं. 1,000 से ज्यादा रोडवेज विभाग की बसें चलेंगी.

नवनीत सिंह चहल जिलाधिकारी ने बताया मुड़िया मेले को लेकर दूरदराज से लाखों की संख्या में श्रद्धालु गोवर्धन पहुंचते हैं. एक करोड़ से अधिक श्रद्धालु दर्शन करने के लिए मुड़िया मेले में पहुंचेंगे. जिला प्रशासन और अधिकारियों ने मेले को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. मेले का मुख्य रूप से संचालन करने के लिए 1,019 बसें मेले में चलाई जाएंगी. प्रत्येक बस में 2 ड्राइवर 2 कंडक्टर होंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

मथुराः गिरिराज की नगरी गोवर्धन में लगने वाले राजकीय मेले को लेकर जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. जिला प्रशासन ने 10 जुलाई से 15 जुलाई तक लगने वाले इस मेले को लेकर पुख्ता इंतजाम किए हैं. इस मेले में दूरदराज से लाखों की संख्या में श्रद्धालु 21 किलोमीटर की परिक्रमा लगाने के लिए पहुंचते हैं. हर साल की भांति इस बार भी मेले को लेकर व्यापक इंतजाम और सीसीटीवी कैमरे के साथ वॉच टावर लगाए गए हैं. एक हजार से ज्यादा रोडवेज बस 24 घंटे सड़कों पर दौड़ती नजर आएंगी .

10 जुलाई से प्रारंभ होगा मुड़िया मेला

राजकीय मेला गिरिराज की नगरी गोवर्धन में कल से प्रारंभ हो जाएगा. दूरदराज से लाखों की संख्या में श्रद्धालु यहां पर कमल लगाते हुए नजर आएंगे. अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार मुड़िया मेले में 50 लाख श्रद्धालु परिक्रमा लगाने आ सकते हैं, जिसको लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं. साथ ही रोडवेज बस, सफाई कर्मचारी, मेला परिसर को सुपर जोन और सेक्टरों की व्यवस्था की है. 15 जुलाई तक मुड़िया मेला में श्रद्धालु परिक्रमा लगाने पहुंचेंगे.

एसएसपी अभिषेक यादव
सुरक्षा के व्यापक इंतजाम

21 किलोमीटर की परिक्रमा क्षेत्र को जिला प्रशासन ने 9 सुपर जोन, 25 जोन और 66 सेक्टरों में बांटा गया है. पूरी परिक्रमा क्षेत्र में जिला प्रशासन के सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम रखे गए हैं. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 105 बैरिकेडिंग प्वाइंट और 45 पार्किंग बनाई गई हैं. परिक्रमा मार्ग में संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखने के लिए 76 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. वहीं, जिला प्रशासन ने 52 कोबरा मोटरसाइकिल से भ्रमण करते नजर आएंगे.

पढ़ेंः मथुरा पहुंची सांसद हेमा मालिनी ने 4 विज्ञान प्रयोगशालाओं का किया शिलान्यास

सफाई कर्मी और रोडवेज बसों की व्यवस्था

राजकीय मुड़िया मेले को लेकर 2 दिन पूर्व, कमिश्नर और आईजी ने पूरे परिषद क्षेत्र का भ्रमण किया. राष्ट्रीय मेले में 1,000 से ज्यादा रोडवेज बस और 900 सफाई कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है, जो कि दिन रात मेला स्थल पर सफाई व्यवस्था को देखरेख करेंगे. श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो उसके लिए खोया पाया केंद्र और वॉच टावर भी बनाए गए हैं.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने बताया जनपद के गोवर्धन कस्बे में मुड़िया मेले को लेकर सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं. 9 सुपर जोन, 25 जोन और 66 सेक्टर में पूरा क्षेत्र बांटा गया है. साथ ही 105 बैरियर प्वाइंट बनाए गए हैं. श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग पार्किंग व्यवस्थाएं की गई हैं. 1,000 से ज्यादा रोडवेज विभाग की बसें चलेंगी.

नवनीत सिंह चहल जिलाधिकारी ने बताया मुड़िया मेले को लेकर दूरदराज से लाखों की संख्या में श्रद्धालु गोवर्धन पहुंचते हैं. एक करोड़ से अधिक श्रद्धालु दर्शन करने के लिए मुड़िया मेले में पहुंचेंगे. जिला प्रशासन और अधिकारियों ने मेले को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. मेले का मुख्य रूप से संचालन करने के लिए 1,019 बसें मेले में चलाई जाएंगी. प्रत्येक बस में 2 ड्राइवर 2 कंडक्टर होंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.