मथुरा: सुरीर कोतवाली क्षेत्र जराला गांव में दो पक्षों में जमकर पत्थरबाजी हुई. सूचना मिलते ही पुलिस की पीआरबी मौके पर पहुंची और 3 लोगों को हिरासत में ले लिया. इस मामले में पुलिस जांच में जुटी है.
- जराला गांव में सोमवार को छत पर कपड़े सुखाने को लेकर बच्चों में कहासुनी हुई.
- मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों ने छत पर से ईंट-पत्थर फेंकना शुरू कर दिया.
- पथराव की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीन को हिरासत में ले लिया.
मांट पुलिस क्षेत्राधिकारी आलोक दुबे ने बताया कि सोमवार को पीआरबी को सूचना मिली कि जराला गांव में पथराव हो रहा है. पुलिस मौके पर पहुंची और तीन लोगों को हिरासत में ले लिया. बताया जा रहा है कि छत पर कपड़े सुखाने को लेकर दो पक्षों में पत्थर फेंके गए. पुलिस ने मौके से पत्थर भी बरामद किए हैं. आरोपियों के खिलाफ कानूनी धारा में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.